लखनऊ : पिछले सात साल की तरह ही इस साल भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को रोडवेज बसों में फ्री सफर का उपहार दिया था. महिलाओं ने यह तोहफा काफी पसंद किया और भाई की कलाई पर राखी सजाने के लिए बसों से फ्री यात्रा की. पिछले साल की तुलना में इस साल रक्षाबंधन पर बसों से सफर करने वाली बहनों की संख्या में 25 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई. इस साल परिवहन निगम की बसों से रक्षाबंधन पर 16,01,649 बहनों ने नि:शुल्क यात्रा की. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने रक्षाबंधन पर बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दिए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में 18 अगस्त की मध्य रात्रि से 19 अगस्त की मध्य रात्रि तक महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा का तोहफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था. इस साल 16,01,649 बहनों ने नि:शुल्क यात्रा की. 16,25,95,910 रुपए के समतुल्य टिकट मूल्य धनराशि की यात्रा महिलाओं ने की. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि पिछले साल रक्षाबंधन पर्व (दो दिन 30 और 31 अगस्त) के अवसर पर यात्रा के अंतर्गत कुल 2444970 बहनों ने निःशुल्क यात्रा का लाभ लिया था.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्णयानुसार वर्ष 2017 से परिवहन निगम की बसों में बहनों के लिए रक्षाबंधन पर्व पर निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराई जा रही है. वर्ष 2017 में कुल 11.16 लाख महिलाओं ने, वर्ष 2018 में 11.69 लाख महिलाओं ने, वर्ष 2019 में 12.04 लाख महिलाओं ने, वर्ष 2020 में 7.36 लाख महिलाओं ने, वर्ष 2021 में 9.63 लाख महिलाओं ने और वर्ष 2022 में (दो दिन यानी 11 और 12 अगस्त) कुल 22.32 लाख महिलाओं ने निःशुल्क परिवहन सेवा का लाभ लिया था. परिवहन मंत्री ने रक्षाबंधन के इस पर्व पर बेहतर और सुचारु ढंग से कार्य करने और बेहतर सुविधाएं देने के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है.