छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भारत मौसम विज्ञान विभाग का 150वां साल, "आने वाले समय में मौसम की और मिलेगी सटीक जानकारी" - India Meteorological Department - INDIA METEOROLOGICAL DEPARTMENT

India Meteorological Department भारत मौसम विज्ञान विभाग अपना 150वां स्थापना दिवस साल मना रहा है. इसके लिए पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में आने वाले वाले दिनों में मौसम की जानकारी और एक्यूरेसी के साथ लोगों तक कैसे पहुंचाई जाए इस पर काम किया जा रहा है. 150th year of India Meteorological Department

India Meteorological Department
मौसम विज्ञान विभाग का 150वां साल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2024, 8:01 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस में गुरुवार को "गंभीर मौसम और मौसम संबंधी सेवाओं" को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के मौसम विभाग के साथ ही अन्य विभागों के स्पीकर और वैज्ञानिकों ने तकनीकी अनुभवों को साझा किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेन डेका भी शामिल हुए.

मौसम विज्ञान विभाग का 150वां साल होने पर रायपुर में कार्यक्रम (ETV Bharat Chhattisgarh)

मौसम विज्ञान विभाग का 150वां साल:मौसम विभाग के महानिदेशक डॉक्टर मृत्युंजय महापात्र ने बताया "भारत मौसम विज्ञान विभाग 15 जनवरी 1875 में स्थापित हुआ था. 15 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2025 तक मौसम विज्ञान विभाग अपना 150वां साल सेलिब्रेट कर रहा है. इस सेलिब्रेशन के मौके पर मौसम विभाग भारत में मौसम और जलवायु की जानकारी कैसे विकसित हुई और इसका प्रयोग सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में कैसा रहा. मौसम और जलवायु परिवर्तन की वजह से जान माल का नुकसान हो रहा है. इस नुकसान को कैसे रोका जाए क्या उपाय किया जाए. इन विषयों को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया."

रायपुर में मौसम विभाग के महानिदेशक डॉक्टर मृत्युंजय महापात्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

डॉक्टर मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि "मौसम विभाग आने वाले दिनों में मौसम और जलवायु की जानकारी को और सुदृढ़ और सटीक करने की दिशा में काम कर रहा है. लोगों तक मौसम की सही जानकारी कैसे पहुंचाया जाएं, इन्हीं सब विषयों को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई."

रायपुर में मौसम विज्ञान विभाग की कार्यशाला: एक दिवसीय इस कार्यशाला में मौसम विभाग ने विभाग द्वारा दिए जाने वाली मौसम संबंधी सेवाओं पर निर्भरता की जानकारी दी. इसके साथ ही इस वर्कशॉप में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और एनआईटी के विद्यार्थियों ने अपना बैनर पोस्टर लगाकर इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया. कार्यक्रम में मौसम विज्ञान विभाग में कार्यरत और सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

हरतालिका तीज 2024: 6 सितंबर को मनाया जाएगा तीज का त्योहार, अखंड सौभाग्य का शिव पार्वती देते हैं वरदान - hartalika Teej 2024 Date
छत्तीसगढ़ में खेल के विकास को आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य: खेल मंत्री टंकराम वर्मा - CG Sport Minister Tankaram Verma
पोला पर्व 2024: 2 सितंबर को मनाया जाएगा पोला पर्व, घरों में ठेठरी और खुरमी बनाने की तैयारी शुरु - pola 2024 date

ABOUT THE AUTHOR

...view details