कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में चिट्टे की समस्या नासूर बनी हुई है. प्रदेश में तेजी से युवाओं में नशे का खासकर चिट्टे का प्रचलन बढ़ रहा है. वहीं, चिट्टे की ओवरडोज से कई युवा अपनी जान से भी हाथ धो बैठे हैं. मगर बावजूद इसके प्रदेश में बड़े स्तर पर युवा चिट्टे का सेवन कर रहे हैं. प्रदेश में इन दिनों चिट्टे के सेवन से कई युवकों की मौत के मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब आम जनता भी नशे से निपटने के लिए आगे आ रही है और बाकियों को भी इसके प्रति जागरूक कर रही है.
मनाली में नशे के खिलाफ अभियान
ऐसी ही एक पहल कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में हुई है. मनाली के लोगों ने नशे के खात्मे के लिए अभियान शुरू कर दिया है. मनाली की पंचायत ने चिट्टे की रोकथाम के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है. पंचायत ने ऐलान किया है कि ग्राम पंचायत मनाली में कोई भी चिट्टा बेचता या इसका इस्तेमाल करता दिखे, तो इसकी सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई करवा सकते हैं. इसके बदले में ग्राम पंचायत मनाली आपको 15 हजार रुपए का इनाम देगी.
पंचायत प्रधान मोनिका भारती ने बताया,"चिट्टा तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. चिट्टे से संबंधी जानकारी देने वाले को 15,000 रुपये इनाम दिया जाएगा. पुलिस हमेशा शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखती है और पंचायत भी ऐसा ही करेगी. अगर सभी लोग जागरूकता दिखाते हैं तो चिट्टा तस्करों पर जल्द नकेल कसी जा सकती है."
चिट्टा तस्करों के खिलाफ कमेटी गठित