कोटा:राज्य में 'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को कोटा में 15 हजार लीटर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर बोटल्स को सीज किया गया. ये बोतलें मशहूर ब्रांड से मिलते-जुलते नाम से बाजार में बेची जा रही थी. चार जगहों से चार नमूने भी लिए गए हैं. इन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है.
जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल, चंद्रवीर सिंह जादौन और नितेश गौतम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश सोनी ने बताया कि दशहरे मेले में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि वहां बड़े ब्रांड के पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर से मिलती जुलती विभिन्न ब्रांडों की पानी की बोतलें बेची जा रही थी.
पढ़ें: बहरोड में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, 500 किलो दूषित रसगुल्ले कराए नष्ट
गोस्वामी ने बताया कि इनकी फैक्ट्री पर टीमें भेजी गई. टीम इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंची. यहां बड़े ब्रांड की नकल कर पानी को पैक किया जा रहा था. यहां पर 3584 बोतल ड्रिंकिंग वॉटर के 300 कार्टन सीज किए गए. इसी प्रकार टीम को पार्थ इंडस्ट्रीज इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया में नामी ब्रांड के नाम से पानी की पैकिंग करते हुए लोग मिले. यहां से नमूना लेने के बाद 450 कार्टन में रखा 4844 पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बेल्सरी के नाम का सीज किया गया. इसके बाद स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एरिया से नामी ब्रांड नाम से पानी पैक किया जा रहा था, यहां से नमूना लेने के बाद 450 कार्टन में रखी 5400 बोतलें सीज की गई. इसके बाद टीम द्रुक्षा मां इंडस्ट्रीज स्मॉल इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची, यहां नामी ब्रांड के नाम से पानी पैक किया जा रहा था. यहां से 53 कार्टनों में रखी 636 बोतलें सीज की गई.
नोटिस दिया जाएगा:उन्होंने बताया किइनमें से एक भी फर्म के पास पैकेज ड्रिंकिंग वाटर पैक करने का कोई ट्रेड मार्क सर्टिफिकेट नहीं पाया गया. इन फर्मों के कर्मचारियों का मेडिकल सर्टिफिकेट, पेस्ट कंट्रोल व पानी की रिपोर्ट, बीआईएस सर्टिफिकेट मौके पर नहीं मिला. इन्हें नियम 32 के तहत नोटिस दिया जाएगा.