बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में एक्साइज विभाग की टीम के द्वारा पूरे जिले में शराब बेचने और पीने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में एक्साइज विभाग की टीम ने शराब पीने और बेचने के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनको मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
15 शराब तस्कर गिरफ्तार: बिहार में शराबबंदी है, बावजूद शराब माफिया के द्वारा लगातार शराब की तस्करी की जा रही है. वहीं इसके शौकीन लोग शराब का सेवन भी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बेगूसराय जिला के एक्साइज विभाग की टीम के द्वारा बड़ी कारवाई की गई है और 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
महुआ शराब भी बरामद: इस छापेमारी में विभाग के द्वारा महुआ शराब को भी बरामद किया गया है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से की गिरफ्तारी की गई है. विभाग के द्वारा बुधवार को एक विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके बाद अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई.