झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ज्वेलरी दुकान से 12 किलो चांदी और सोने की चोरी, शटर काटकर वारदात को दिया अंजाम - theft in jewellery shop - THEFT IN JEWELLERY SHOP

Jewellery Theft. रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित विजय ज्वेलर्स में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जेवर दुकान का शटर काटकर चोरों ने 15 लाख के गहने गायब कर दिए हैं.

15-lakh-rupees-stolen-of-a-jewellery-shop-in-ranchi
विजय ज्वेलर्स की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 4, 2024, 10:48 PM IST

रांची: राजधानी में पुलिस की सजगता के बावजूद चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार चोरों ने रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित विजय ज्वेलर्स को निशाना बनाया गया. शनिवार की देर रात को जेवर दुकान का शटर काटकर चोर दुकान में घुस गए और 12 किलो चांदी और 70 ग्राम सोने के जेवरात गायब कर फरार हो गए. मामले को लेकर दुकान की मालकिन सोनी देवी ने लोअर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज करायी. सोनी देवी ने पुलिस को बताया कि दुकान का शटर काटकर चोर अंदर घुसे और फिर चोरी करने के बाद उन्होंने शटर को फिर से बंद कर दिया था. दुकान खोलने के बाद यह पता चला कि चोरी को अंजाम दिया गया है. मामले की जानकारी मिलने पर लोअर बाजार थाने की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाशी शुरू कर दी है.

अलंकार ज्वेलर्स एंड संस में 15 लाख रुपये का गबन

वही, दूसरी तरफ रांची अलंकार ज्वेलर्स एंड सन के स्टाफ ने सोने-चांदी के जेवरात में हेरा-फेरी कर 15 लाख रुपए का गबन कर लिया है. इस संबंध में संचालक विवेक कुमार गुप्ता ने बसंत कुमार भारती के खिलाफ लोअर बाजार थाने में एफआइआर दर्ज कराया. संचालक की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया कि उन्होंने तीन जुलाई को अपने तिमाही स्टॉक सूची की जांच की थी, जिसमें गबन का पता लगा. जांच में यह पाया गया कि सोने की चूड़ी 51.20 ग्राम और ब्रेसलेट 128.160 ग्राम जिसकी कीमत 15 लाख रुपए है, उनसभी जेवरातों को बसंत कुमार भारती ने मूल सोने से आभूषणों को हल्के विकल्प से बदल दिया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद बसंत फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:शक, रंजिश और कत्ल! आखिर क्यों, पति ने ले ली युवक की जान

ये भी पढ़ें:घायल युवक की 24 दिन बाद मौत, पुलिस वाहन की टक्कर से हुआ था हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details