हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक रहेंगी छुट्टियां, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का ऐलान - HARYANA SCHOOL HOLIDAYS

हरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी. हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने छुट्टियों की घोषणा की है.

15 days holidays in Haryana schools from 1 january to 15 january 2025 Education Minister Mahipal Dhanda
हरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक रहेंगी छुट्टियां (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2024, 7:27 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा के सभी स्कूलों में 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस बारे में जानकारी दी है.

स्कूलों में 15 दिनों की छुट्टियां :हरियाणा सरकार ने स्कूलों के लिए सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. 1 से 15 जनवरी तक ये छुट्टियां रहेंगी जो सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगी. प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल पर ये लागू होगा. ढांडा ने कहा कि जल्द ही विभाग इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी कर देगा. प्रदेश में पड़ रही ठंड को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में पारा और ज्यादा गिरेगा. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते हरियाणा के शहरों के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

हर साल 15 दिनों की छुट्टियां :हर साल सरकार की तरफ से सर्दियों में 15 दिन की छुट्टियों का ऐलान किया जाता रहा है. हरियाणा सरकार इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर शीतकालीन अवकाश घोषित करती है. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में तय शेड्यूल के मुताबिक छुट्टियां रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details