पलामू:जिले में पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान की शुरुआत हो चुकी है. कई इलाकों में तस्कर पोस्ता की फसल लगाए हुए हैं. जबकि कई इलाकों में लगाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में इस अभियान को तेज कर दिया गया है. पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान के दौरान पहले दिन पलामू में 15 एकड़ में लगे पोस्ता के फसल को नष्ट किया गया है.
यह फसल मनातू थाना क्षेत्र के सिकड़ा और सिकनी गांव में लगाया गया था. अभियान में मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव के अलावा वन विभाग की टीम भी शामिल थे. मामले में पोस्ता की खेती करने वालों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू थाना क्षेत्र के सिकड़ा और सिकनी में पोस्ता की फसल लगाई गई है, जिसकी तस्करों ने लकड़ी से घेराबंदी की हुई है. फसल कुछ दिनों पहले ही लगाई गई है. इसी सूचना के आलोक में मनातू थाना और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी फसल को नष्ट कर दिया. फसल करीब 15 एकड़ में लगाई गई थी. अभियान में शामिल निबंधन विभाग एवं पुलिस की टीम ने फसल को जड़ से ही उखाड़ दिया है.