पटना : बिहार कैबिनेट की बैठक में 146 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि प्रगति यात्रा से संबंधित 120 एजेंडा शामिल है. कई जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गई है. मतलब साफ है कि फोकस विधानसभा चुनाव 2025 है.
कैबिनेट में मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति :नवादा में चार अरब 2 करोड़ 19 लाख से मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनेगा. बांका में चार अरब दो करोड़ 31 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज बनेगा. औरंगाबाद में चार अरब 29 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनेगा. जहानाबाद में चार अरब दो करोड़ 19 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनेगा. कैमूर में चार अरब दो करोड़ 14 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनेगा.
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक आईएस ठाकुर की संविदा अवधि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ाई गई है.
कैबिनेट बैठक में 146 एजेंडा पास :दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में हुई बैठक में 146 एजेंडों पर मुहर लगी. आज कैबिनेट की बैठक में प्रगति यात्रा के दौरान दक्षिण बिहार के जिलों में की गई घोषणाओं से संबंधित कुल 120 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई.