बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी साल में नीतीश की बहार है, बिहार कैबिनेट की बैठक में 146 एजेंडों पर लगी मुहर - BIHAR CABINET MEETING

बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने पिटारा खोल दिया है. लगातार कैबिनेट बैठक में एक साथ कई एजेंडों पर मुहर लग रही है. पढ़ें

BIHAR CABINET MEETING
नीतीश कुमार (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2025, 6:29 PM IST

पटना : बिहार कैबिनेट की बैठक में 146 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि प्रगति यात्रा से संबंधित 120 एजेंडा शामिल है. कई जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गई है. मतलब साफ है कि फोकस विधानसभा चुनाव 2025 है.

कैबिनेट में मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति :नवादा में चार अरब 2 करोड़ 19 लाख से मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनेगा. बांका में चार अरब दो करोड़ 31 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज बनेगा. औरंगाबाद में चार अरब 29 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनेगा. जहानाबाद में चार अरब दो करोड़ 19 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनेगा. कैमूर में चार अरब दो करोड़ 14 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनेगा.

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक आईएस ठाकुर की संविदा अवधि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ाई गई है.

कैबिनेट बैठक में 146 एजेंडा पास :दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में हुई बैठक में 146 एजेंडों पर मुहर लगी. आज कैबिनेट की बैठक में प्रगति यात्रा के दौरान दक्षिण बिहार के जिलों में की गई घोषणाओं से संबंधित कुल 120 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई.

50 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति :दक्षिण बिहार के घोषणाओं से संबंधित 123 योजनाओं की विभाग स्तर से पूर्व में ही स्वीकृति दी जा चुकी है. इन योजनाओं की कुल राशि 30 हजार करोड़ रूपये है. इसके पूर्व उत्तर बिहार की कुल 187 योजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति पिछली कैबिनेट की बैठक में दी जा चुकी है. इस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए कुल 50 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा प्रदान कर दी गई है.

विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी प्लानिंग ? : कहा जा रहा है कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार पूरी प्लानिंग के साथ जनता के बीच जाएगी. अपने किए गए और किए जा रहे कामों को गिनाएगी. ऐसे में बड़े-बड़े एजेंडों पर नीतीश सरकार मुहर लगा रही है. अब ये एजेंडा कितना कारगर होगा यह तो विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें :-

जानें बिहार के किस जिले में कितनी सड़क बनेगी, चुनावी साल में नीतीश सरकार खर्च करेगी 17422 करोड़

बिहार में चुनावी साल: नीतीश कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, कुल 136 एजेंडों पर लगी मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details