हाथरसःएफसीआई गोदाम में 145 बंदरों की हुई मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. पशुपालन विभाग की टीम ने एफसीआई गोदाम पहुंच कर कुछ बंदरों के पोस्टमार्टम किया है, ताकि मौत का कारण पता चल सके. बंदरों के पोस्टमार्टम के लिए एफसीआई कैम्पस में टेंट लगाया गया है. फोरेंसिक टीम के साथ प्रशासन व पुलिस के साथ एफसीआई के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. पशुपालन विभाग की टीम ने गड्ढे को खोद कर बंदरों के शवों को निकाला कर मौके पर ही पोस्टमार्टम किया. इसके साथ ही सैंपल भी लिए.
बता देंगे एफसीआई गोदाम में 11 नवम्बर को करीब 145 बंदर मृत मिले थे. इसके बाद एफसीआई के कर्मियों ने आनन-फानन में बंदरों को दफना दिया था. करीब 10 दिन बाद जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे थे. इस पर अधिकारियों ने मामले की जांच कराए जाने की बात कही थी. इधर एफसीआई गोदाम में रखे खाद्यान्न के वितरण पर भी रोक लगाई गई है.
सीओ योगेंद्र नारायण ने बताया कि बंदरों का पोस्टमार्टम मौके पर ही किया जा रहा है. एसडीएम नीरज शर्मा ने बताया कि पशुपालन विभाग की टीम मौके पर है. जांच के लिए कुछ बंदरों के शवों से नमूने ले रही है. बंदरों की मौत के मामले में पहले एफसीआई गोदाम के कर्मचारियों अधिकारियों ने लापरवाही रही है. इसके बाद अब जिला और पुलिस प्रशासन को मामले के तूल पकड़ने पर उनका पोस्टमार्टम करना पड़ रहा है.
हाथरस में एक साथ हुई थी 145 बंदरों की मौत, अब शवों का किया जा रहा पोस्टमार्टम - HATHRAS HINDI NEWS
पशुपालन विभाग ने एफसीआई गोदाम में लगाया कैंप, दफनाए गए बंदरों के शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के साथ नमूने भी लिए
सैंपलिंग करती पशुपालन विभाग की टीम. (Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 22, 2024, 6:44 PM IST