हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC शिमला में छुट्टी पर गए 143 डॉक्टर, जानें वजह, यहां है पूरी जानकारी - DOCTORS ON LEAVE IN IGMC

आईजीएमसी शिमला में अगर आप इन दिनों इलाज करवाने जा रहे हैं तो पहले डॉक्टर का पता कर लें नहीं तो परेशानी हो सकती है.

आईजीएमसी शिमला में छुट्टी पर डॉक्टर
आईजीएमसी शिमला में छुट्टी पर डॉक्टर (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 3:39 PM IST

Updated : 23 hours ago

शिमला: यदि आप आईजीएमसी शिमला में गुरुवार को इलाज करवाने के लिए आ रहे हैं तो पहले डॉक्टर की जानकारी ले लें नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है क्योंकि अस्पताल के 143 डॉक्टर गुरुवार से अपने शीतकालीन अवकाश पर जा रहे हैं. बीते रोज मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी हो गई थी. इस अधिसूचना में डॉक्टरों की छुट्टी को तीन दिन कम किया गया है. पहले डॉक्टरों को 38 दिन की छुट्टी होती थी लेकिन उसे अब 35 दिन का कर दिया गया है. वहीं, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को पहले 31 दिन की छुट्टी दी जाती थी उसे अब 28 दिन कर दिया गया है.

पहले बैच में ये डॉक्टर होंगे छुट्टी पर

IGMC अस्पताल के एनाटोमी विभाग से डॉ. योगेश दीवान, डॉ. नम्रता गुलेरी, डॉ. विनीत शर्मा, डॉ. अमोल दीप सिंह, एनेसथिसिया विभाग से डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. अजय सूद. डॉ. मनोज के पंवर, डॉ. कार्तिक, डॉ. श्वेता महाजन, डॉ. उषा कुमारी, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. अनिता चंदेल, डॉ. सबीना, डॉ. अरविंद, डॉ. पूजा ठाकुर, बायोकैमिस्ट्री विभाग की डॉ, सुनीता, डॉ. छवि, डॉ सतीश, ब्लड बैंक से डॉ. संदीप, डाॉ. गुरप्रीत, काम्यूनिटी मेडिसन से डॉ. बीएस धरवाल, डॉ. अंजलि महाजन, डॉ. विजय डॉ. तृप्ति चौहान, डॉ. अमित, डॉ. साक्षी शामिल हैं. डरमोटोलॉजी विभाग से डॉ. अजीत नेगी, डॉ. संध्या कुमार, डॉ. मीना चौहान, डॉ. शैलजा चौहान, ईएनटी विभाग से डॉ. रमेश आजाद, डॉ. पायल गुप्ता, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. निशा शर्मा शामिल हैं.

फोरेंसिक मेडिसन विभाग से डॉ. पीयूष कपिला, डॉ, राहुल गुप्ता शामिल हैं. हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन से डॉ. राहुल राय, मेडिसन विभाग से डॉ बलवीर वर्मा. डॉ. प्रेम मच्छान, डॉ. विक्की चौहान, डॉ. आरसी नेगी, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. विमल भारती, डॉ. संजय राठौर, डॉ, नीतिश कंवर, डॉ. आर शाद, आंखों के विभाग के डॉ. विनोद कश्यप, डॉ परवीन पंवर, डॉ. कल्पना शर्मा, डॉ, दीप्ति व डॉ शीतल के नाम शामिल हैं.

ऑर्थो विभाग से डॉ. विनीत अग्रवाल, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. मनीष शर्मा. डॉ. अंकुश कुमार, डॉ. भरत, डॉ. मोहित ठाकुर, डॉ. रोबिन ठाकुर शामिल हैं. पैथोलॉजी विभाग से डॉ. सुदर्शन शर्मा, डॉ. आंचना गुलेरी, डॉ. सरीता, डॉ. सिमरौत जोत कौर, डॉ. अक्षय राणा, डॉ. डीएस डट्टल, डॉ. नीधि राणा, डॉ. दीपिका शर्मा, डॉ. ममता ठाकुर शामिल हैं.

पीडियाट्रिक विभाग से डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. विपिन, डॉ. चंपा, डॉ. अशोक, डॉ. किरण शामिल हैं. चेस्ट विभाग के डॉ. आरएस नेगी. डॉ, सुनील शर्मा, डॉ वीर सिंह अवकशा पर रहेंगे. सर्जरी विभाग से डॉ. ध्रूव शर्मा, डॉ. वीके शर्मा, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. संदीप, डॉ. बाबूराम, डॉ. नवीन, डॉ. मुकेश, डॉ. रोहित शर्मा व डॉ. रोहित चौहान शामिल हैं.

चमियाणा से ये डॉक्टर जाएंगे छुट्टी पर

कार्डियोलॉजी विभाग से डॉ. संजीव, डॉ. रितेश, डॉ. सजीव कुमार के अलावा सीटीवीएस के डॉ. सुधीर मेहता, डॉ. सीमा सिंह पंवर, डॉ. बीआर ठाकुर, डॉ, सुरेंद्र कुमार, ग्रेस्ट्रोलाजी विभाग से डॉ. विशाल, डॉ. आषीश चौहान, डॉ. दिनेश कुमार, न्यूरोलॉजी विभाग से डॉ. सुधीर शर्मा व डॉ. साक्षी वर्मा शामिल हैं. न्यूरो सर्जरी विभाग से डॉ. ज्ञान चंद, डॉ. दिग्विजय सिंह ठाकुर के साथ यूरोलॉजी विभाग के डॉ गिरिश कुमार शर्मा. डॉ. कैलाश चंद, डॉ. मनजीत कुमार व दिग्जविजय सिंह के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:20 साल पहले कर दिया था अंतिम संस्कार, अब हिमाचल में मिली कर्नाटक की साकम्मा, कहानी फिल्मी नहीं रियल है

Last Updated : 23 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details