राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टैंकरों से चोरी कर गोदाम में रखा 13750 किलो अत्यंत ज्वलनशील केमिकल बरामद - अत्यधिक ज्वलनशील केमिकल बरामद

जयपुर के मनोहरपुर थाना इलाके में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 13750 किलो अत्यधिक ज्वलनशील केमिकल बरामद किया है. इसकी बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपए है.

highly flammable chemical recovered
अत्यंत ज्वलनशील केमिकल बरामद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 8:46 PM IST

जयपुर.एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने दो दिन बाद फिर मनोहरपुर थाना इलाके में अवैध तरीके से ज्वलनशील केमिकल के कारोबार का खुलासा किया है. मनोहरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गोदाम में स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश देकर करीब 25 लाख रुपए कीमत का 13750 किलो अत्यधिक ज्वलनशील केमिकल बरामद किया है. साथ ही चोरी में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए हैं.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन के मुताबिक दो दिन पहले 24 फरवरी को एजीटीएफ की टीम की ओर से दिल्ली-अजमेर हाइवे स्थित नवलपुरा गांव में गोदाम में दबिश देकर 60 लाख रुपए कीमत के ज्वलनशील केमिकल के साथ, 1.25 लाख नगद, 3 वाहन और चोरी में प्रयुक्त उपकरण जप्त कर मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को पकड़ा गया था.

पढ़ें:गाजियाबाद: 24 घंटे में दूसरी नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में केमिकल बरामद

हाइवे पर गोदाम लेकर ऐसे गिरोह के व्यक्ति ज्वलनशील केमिकल लेकर जा रहे टैंकर के ड्राइवर से सांठगांठ कर टैंकर पर लगी कंपनी की सील को तोड़े बगैर केमिकल चुरा लेते हैं. ट्रक ड्राइवर को इसके एवज में कुछ रुपए देकर आगे यह केमिकल बेच मोटा मुनाफा कमाया जाता है. पुलिस टीम ने मनोहरपुर थाना इलाके के एक और गोदाम में इसी प्रकार के अवैध कारोबार संचालित होने की आसूचना प्राप्त होने पर 3 दिन तक निगरानी रखी गई.

आसूचना की पुष्टि होने के बाद मंगलवार को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से नेशनल हाइवे सर्विस रोड पर दौसा पुलिया बाइपास के पास स्थित गोदाम में दबिश दी गई. पुलिस की भनक लगते ही गिरोह का सरगना अशोक असवाल निवासी मनोहरपुर और उसके साथी फरार हो गए. मौके पर मिले 250 किलो क्षमता के 54 ड्रम और 50 किलो क्षमता के पांच ड्रमों से कुल 13750 किलो ज्वलनशील कैमिकल पदार्थ बरामद किया गया.

पढ़ें:अवैध पटाखा फैक्ट़्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में खतरनाक केमिकल बरामद

कार्रवाई के दौरान टीम ने 60 बड़े और 40 छोटे खाली ड्रमों के साथ चोरी में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए हैं. मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के अंतर्गत थाना मनोहरपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है. कार्रवाई में एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के नेतृत्व में एएसआई बनवारी लाल शर्मा और जितेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details