पंचकूला: हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिले में फार्म-12डी भरने वाले मतदाताओं की वोटिंग का कार्य आज पूरा हो गया है. जिले में फॉर्म 12डी भरने वाले 136 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. कालका विधानसभा में फार्म 12डी का मतदान एक ही दिन में पूरा कर लिया गया, जबकि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में मतदान दो दिन तक चला.
जिले में 147 ने फार्म 12डी का आवेदन किया
उपायुक्त ने बताया कि जिले में 147 लोगों ने फार्म 12डी का आवेदन किया था. इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 113 बुजुर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 34 दिव्यांग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि फार्म 12डी के अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग और 40 फीसदी से अधिक के दिव्यांगजन ने घर से बैलट पेपर पर वोट डालने को आवेदन करना था. इसके लिए उस वार्ड संबंधी बीएलओ ने घर-घर जाकर बुजुर्गों और दिव्यांगजन से आवेदन लिया.
पंचकूला विधानसभा के मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचकूला विधानसभा में 96 वोटरों ने 12डी के लिए आवेदन किया है. इनमें आठ दिव्यांग और 88 बुजुर्ग शामिल हैं. एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चौहान ने फार्म 12डी के आवेदकों का मतदान करवाने के लिए तीन टीमों का गठन किया. तीनों टीमों ने दूसरे दिन अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से मतदान करवाया. पहले दिन 41 और दूसरे दिन 44 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.