नीमकाथाना: जिले के बाबई थाना अंतर्गत डोगरा बावड़ी में एक क्रेशर के पास बने पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 13 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. घटना की सूचना आसपास के लोगों को लगी, तो क्रेशर पर काम करने वाले लोगों ने करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मासूम बच्चे को बाहर निकाला. बच्चे को बाबई अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में नीमकाथाना के लिए रेफर किया. नीमकाथाना जिला अस्पताल में मासूम ने दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना पर बाबई थाना अधिकारी सरदार मल मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लिया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया. बाबई थाना अधिकारी सरदार मल ने बताया कि डोगरा बावड़ी में रासलीला क्रेशर पर गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो गया था. प्रीतम और उसके साथ 4 से 5 बच्चे गड्ढे में नहाने के लिए उतरे थे. तभी प्रीतम डूब गया.