राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पानी के गड्ढे में डूबने से 13 साल के मासूम की मौत, स्थानीय लोगों ने निकाला बच्चे का शव - 13 year old drowned in pit - 13 YEAR OLD DROWNED IN PIT

नीमकाथाना के बाबई थाना अंतर्गत डोगरा बावड़ी में एक बच्चे की पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. इस 13 साल के बच्चे को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गड्ढे से बाहर निकाला.

13 year old drowned in pit
पानी के गड्ढे में डूबने से 13 साल के बच्चे की मौत (ETV Bharat Neem Ka Thana)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 6:24 PM IST

नीमकाथाना: जिले के बाबई थाना अंतर्गत डोगरा बावड़ी में एक क्रेशर के पास बने पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 13 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. घटना की सूचना आसपास के लोगों को लगी, तो क्रेशर पर काम करने वाले लोगों ने करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मासूम बच्चे को बाहर निकाला. बच्चे को बाबई अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में नीमकाथाना के लिए रेफर किया. नीमकाथाना जिला अस्पताल में मासूम ने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना पर बाबई थाना अधिकारी सरदार मल मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लिया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया. बाबई थाना अधिकारी सरदार मल ने बताया कि डोगरा बावड़ी में रासलीला क्रेशर पर गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो गया था. प्रीतम और उसके साथ 4 से 5 बच्चे गड्ढे में नहाने के लिए उतरे थे. तभी प्रीतम डूब गया.

पढ़ें:भरतपुर में पोखर की ढाय गिरने से 7 युवकों की मौत, ग्रामीणों की मदद से निकाले गए शव - Seven Youths Died In Bharatpur

प्रीतम को डूबने के बाद उसके साथ नहा रहे बच्चों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों और परिजन को दी. पास में ही क्रेशर पर काम करने वाले लोगों ने पानी से भरे गड्ढे में उतरकर बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्रीतम को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details