डूंगरपुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शुक्रवार को 13 वर्षीय एक बालिका ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. मृतका सातवीं कक्षा की छात्रा थी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना अधिकारी भगवान लाल ने बताया कि फलोज गांव निवासी सुरेश ननोमा का डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी एक मकान है. उनकी बेटी और छोटा बेटा गांव से डूंगरपुर पढ़ने आते थे और स्कूल के बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित घर में शाम तक रहते थे. आज उनकी बेटी पेट दर्द की शिकायत होने पर स्कूल से जल्दी घर लौट आई. उसका छोटा भाई स्कूल से छुट्टी के बाद घर पहुंचा, तो उसने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब उसकी बहन ने दरवाजा नहीं खोला तो इस पर उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी.