झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

13 सांसदों ने केंद्रीय रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन, झारखंड में रेलवे जोन बनाने का आग्रह - रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Demand of railway zone in Jharkhand. झारखंड के सांसदों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा है. जिसमें झारखंड में रेलवे जोन बनाने का आग्रह किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-February-2024/jh-eas-01-jharkhand-alag-jon-rc-jh10004_10022024203218_1002f_1707577338_410.jpg
Demand Of Railway Zone In Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2024, 10:20 PM IST

जमशेदपुरःझारखंड में रेलवे जोन बनाने की मांग एक बार फिर उठने लगी है. इसे लेकर शनिवार को जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो सहित झारखंड के 13 सांसदों ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान झारखंड का अपना रेलवे जोन बनाने की मांग को लेकर एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया है.

अत्यधिक व्यस्त रेल ट्रैफिक को कंट्रोल करने में होगी सुविधा

सांसदों ने रेल मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि झारखंड में अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त वंदे भारत एक्सप्रेस समेत राजधानी और इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों का परिचालन हो रहा है और वृहद स्तर पर राज्य में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास जारी है. इसके साथ ही रेलवे को मालगाड़ियों से प्राप्त हो रहे राजस्व में झारखंड का विशिष्ट योगदान है. हम सभी सांसदों का मानना है कि तमाम सुविधाओं और अत्यधिक रेल ट्रैफिक होने के कारण झारखंड का अपना अलग रेलवे जोन होना उचित होगा.

झारखंड का अलग रेलवे जोन बनने से रेलवे के राजस्व में होगी बढ़ोतरी

झारखंड के सांसदों ने कहा कि हमें विश्वास है कि अलग रेलवे जोन बनाए जाने से रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी होगी और राज्य का सर्वांगीण विकास होगा. साथ ही रेल प्रबंधन बेहतर और सरल बनेगा. इस जोन के लिए राज्य की राजधानी रांची उपयुक्त होगी. अतः हम सब झारखंड वासियों की ओर से आपसे निवेदन हैं कि इस महत्वपूर्ण मामले पर संज्ञान लेते हुए जनहित में उचित कार्रवाई करने की कृपा करें.

इन सांसदों का सौंपे गए ज्ञापन में है हस्ताक्षर

ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में सांसद बिद्युत बरण महतो के अलावा जयंत सिन्हा, अर्जुन मुंडा, आदित्य प्रसाद, समीर उरांव, सुनील सोरेन, सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, बीडी राम, सुदर्शन भगत, अन्नपूर्णा देवी, चंद्र प्रकाश चौधरी और संजय सेठ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले जमशेदपुर सांसद, नेशनल हाइवे से संबंधित मामलों पर की बात

झारखंड को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, टाटा-हावड़ा मार्ग पर शुरू होगा परिचालन

Jamshedpur News: सांसद ने की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात, मुराकाटी शाखा नहर के निर्माण कार्य की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details