महामसुंद:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में 12वीं में महासमुंद की बेटी महक ने टॉप टेन में पहला स्थान हासिल किया है. महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. महक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षक को दिया है.
महासमुंद की बेटी महक ने किया 12वीं में किया टॉप, 97.40 प्रतिशत अंक किए हासिल - Chhattisgarh Board Result 2024
महासमुंद की बेटी महक अग्रवाल ने12वीं में टॉप किया है. महक ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर 12वीं में टॉप टेन की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 9, 2024, 6:35 PM IST
बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती है महक:दरअसल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से घोषित 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर महासमुंद की महक अग्रवाल ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रा के घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है. महक अग्रवाल अब बी कॉम कामर्स करने के बाद बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती हैं.महक महासमुंद के सराईपाली स्थित इवास वुडलैंड इंग्लिश मीडिया हायर सेकंडरी स्कूल में 12 में कामर्स की छात्रा है. महक के पिता नवीन अग्रवाल फर्नीचर व्यवसायी हैं और मां हाउस वाइफ है.
शिक्षा अधिकारी ने की उज्जवल भविष्य की कामना: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान महक ने बताया कि, "मां-पापा और शिक्षक को इस सफलता का श्रेय देना चाहती हूं. उन्होंने काफी हौसला बढ़ाया. अब आगे बी कॉम कॉमर्स करने के बाद बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती हूं." वहीं, महक की मां पूजा ने बताया कि, " महक को कभी पढ़ने के लिए बोलना नहीं पड़ता है. वो खुद पढ़ाई को लेकर एक्टिव है." इसके ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने भी महक की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए महक के उज्जवल भविष्य की कामना की.