गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में चांदी की तस्करी का मामला सामने आया है. जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पुल के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार में बने तहखना से भारी मात्रा में चांदी बरामद की गयी. बरामद चांदी के साथ तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. तीनों से पुछताछ की जा रही है.
वाहन जांच में कार्रवाईः इस संदर्भ में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आने वाले त्योहार को देखते हुए विभिन्न थानों की पुलिस जगह-जगह वाहन और बाइक जांच अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जिले के महम्मदपुर थाना पुलिस द्वारा महम्मदपुर ओवर ब्रिज के नीचे वाहन जांच और बाइक की जांच की जा रही थी. एक संदिग्ध कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो कार में बने तहखाना से 127 किलो चांदी बरामद की गयी.