राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अच्छी खबर : राजस्थान में 1220 चिकित्सकों की भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति के बाद विज्ञापन जारी - Doctors Recruitment in Rajasthan - DOCTORS RECRUITMENT IN RAJASTHAN

प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है. लंबे समय से सरकारी अस्पतालों में आ रही डॉक्टरों की कमी से अब छुटकारा मिलेगा. राज्य सरकार शीघ्र ही 1220 नए डॉक्टरों की भर्ती करेगी. इसके लिए भर्ती का विज्ञापन निकाला जा चुका है.

Doctors Recruitment in Rajasthan
प्रदेश में चिकित्सकों की कमी होगी दूर (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 6:29 PM IST

जयपुर:राजस्थान में आज भी चिकित्सकों की कमी है. इसके चलते दूरदराज के क्षेत्र में आम लोगों को चिकित्सकीय परामर्श नहीं मिल पाता. यह कमी लंबे समय से चल रही है. इसे देखते हुए सरकार ने प्रदेश में 1220 चिकित्सकों की भर्ती निकाली है. भर्ती राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा की जाएगी. भर्ती से जुड़ी सभी तरह की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है.

विश्वविद्यालय की ओर से जारी इस विज्ञापन के अनुसार इस भर्ती में सिर्फ वही चिकित्सक पात्र होंगे, जिनका लिखित परीक्षा की तिथि तक राजस्थान मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होगा. इसके अलावा योग्य अभ्यर्थी 11 सितंबर से 1 अक्टूबर तक परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, परीक्षा की तारीख को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

पढ़ें: एक डॉक्टर और नर्स के भरोसे चल रहा है 30 बेड का अस्पताल, बनकर रह गया 'रेफर केंद्र'

वित्त विभाग ने दी थी मंजूरी:कुछ समय पहले वित्त मंत्री दीया कुमारी ने चिकित्सकों से जुड़ी इस भर्ती को लेकर वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी. इसी स्वीकृति के तहत 1220 रिक्त पदों पर चिकित्सकों की भर्ती होनी है. सरकार ने अपने बजट में प्रदेश में तकरीबन 70 हजार सरकारी नौकरी देने की बात कही थी और सरकार ने दावा किया है कि जल्द ही अन्य विभागों में भी भर्तियां खोली जाएगी. बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हर माह भर्तियां करने की बात कह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details