राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नहाते समय कैनाल में बहा 12 साल का मासूम, सर्च ऑपरेशन जारी - Child Drowned In Canal - CHILD DROWNED IN CANAL

Child Drowned In Canal, डूंगरपुर के भीखाभाई कैनाल में सोमवार को एक 12 साल का बच्चा नहाने के दौरान बहा गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है.

Child Drowned In Canal
कैनाल में बहा 12 साल का मासूम (ETV BHARAT Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 7:52 PM IST

डूंगरपुर.जिले के साबला थाना क्षेत्र के पचलासा छोटा गांव से गुजर रही भीखाभाई कैनाल में सोमवार को एक 12 साल का बच्चा बह गया. यह हादसा नहाते समय हुआ. फिलहाल तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस ग्रामीणों की मदद से नहर में बच्चे की तलाश कर रही है. साबला थाना पुलिस की ओर से बताया गया कि पचलासा छोटा गांव निवासी 12 वर्षीय देवास पुत्र कांतिलाल मीणा अपने दोस्तों के साथ भीखाभाई कैनाल में नहाने गया था. इस दौरान नहर में पानी का वेग अधिक होने से देवास नहर में बह गया.

घटना के बाद देवास के दोस्तों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. उसके बाद कैनाल के समक्ष भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. वहीं, सूचना पाकर साबला थाना पुलिस और आसपुर एसडीएम भी मौके पर पहुंचे. वहीं, ग्रामीणों की मदद से सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है. नहर में जल प्रवाह तेज होने के कारण सर्च अभियान में दिक्कतें पेश आ रही हैं. इधर, ग्रामीण जल प्रवाह रोकने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -Youth Swept Away In Sirohi : पानी में बहकर बनास नदी में फंसा युवक, 6 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू

फिलहाल प्रशासन की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है. ग्रामीणों ने नहर की सफाई से पहले पानी छोड़ने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि तीन दिन पहले कैनाल में एक डूबने से बुआ-भतीजी की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details