कोटा.मेडिकल कॉलेज के दो अस्पतालों में बीते 24 घंटे में 12 लावारिस शवों के पहुंचने का मामला सामने आया है, जिन्हें मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं, इनमें से ज्यादातर खानाबदोशों के शव हैं, जो सड़क और रेलवे प्लेटफार्म से बरामद हुए हैं. पुलिस ने इन सभी शवों को अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया. साथ ही सभी शवों को अस्पतालों की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है.
अस्पतालों के डाटा के अनुसार 25 मई से सोमवार सुबह तक 12 अज्ञात शव मेडिकल कॉलेज के दोनों अस्पतालों में पहुंचे हैं. इसके अलावा तीन अज्ञात रूप से बेहोशी की हालत में पड़े मिले, जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. कोटा एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा ने बताया कि सामान्य तौर पर गर्मी में 6 से 8 शव औसतन रोज आते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य स्टेशनों से भी शव कोटा लाए गए, जिन्हें जीआरपी थाना पुलिस अस्पताल लेकर आई. हालांकि, किसी की मौत लू या तापघात से होने के लक्षण नहीं दिखे हैं.
इसे भी पढ़ें -प्रदेश में अगले 48 घंटे पड़ेगी भीषण गर्मी, जानिए आपके क्षेत्र में मौसम का हाल - Severe Heat Wave
डॉक्टर दे रहे ये सलाह :दूसरी तरफ नौतपा के दौरान भीषण गर्मी का दौर जारी है. कोटा संभाग में भी ऐसे ही हालात बने हुए हैं. लू भी बड़े जोर शोर से चल रही है और इसकी चपेट में आने से सैकड़ों की संख्या में लोग सरकारी और निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. डॉक्टर भी लोगों को गर्मी में बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं. प्रदेश में पारा 45 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है.
12 से 3 रहेगा मजदूरों के लिए अवकाश :जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने गर्मी को देखते हुए निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों और फैक्ट्री के कामगारों को दोपहर 12 से 3 बजे तक अवकाश पर रखने के निर्देश दिए हैं. अधिकांश फैक्ट्री मालिकों ने इसे स्वीकार भी कर लिया है. बिना छाया के काम नहीं करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा केशवपुरा, गुमानपुरा, भामाशाह मंडी और रीको एरिया में चार जगहों पर बड़े स्तर पर टेंट लगवाकर छाया का प्रबंध किया जा रहा है. कोचिंग संस्थान की ओर से सड़क पर चलने वाले मजदूरों और राहगीरों के लिए छाछ व लस्सी की भी व्यवस्था की जा रही है. साथ ही जगह-जगह ठंडे पानी की भी व्यवस्था करवाई जा रही है.
24 घंटे में 9 शव :वहीं, सोमवार सुबह करीब 9 बजे जीआरपी थाना पुलिस एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंची, जिसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. इससे पहले रविवार को शाम 6 बजे के आसपास भी जीआरपी थाना पुलिस एक 35 वर्षीय पुरुष का शव एमबीएस अस्पताल लेकर आई थी. उसे भी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. जीआरपी की ओर से बताया गया कि मोड़क स्टेशन से मृतक का शव बरामद हुआ था. वहीं, रविवार को गुमानपुरा थाना पुलिस को शाम 6 बजे के करीब एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव छावनी पुलिया पर पड़े होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने उस शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.