शिमला: हिमाचल में एक बार फिर से सुक्खू सरकार ने एक साथ 12 HAS अफसरों की ट्रांसफर और नियुक्ति की है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी ऑर्डर के मुताबिक सहायक आयुक्त (राजस्व)-सह-तहसीलदार थुनाग, जिला मंडी अमित कलथिक को एमपीपी एवं विद्युत विभाग (ऊर्जा निदेशालय) में सहायक सचिव के रूप में नियुक्ति दी गई है.
वर्तमान में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही अर्शिया शर्मा को वित्त विभाग (कोषागार, लेखा एवं लॉटरी निदेशालय) में सहायक सचिव का दायित्व सौंपा गया है. इसी तरह से सहायक आयुक्त (राजस्व)-सह-तहसीलदार, भुंतर, जिला कुल्लू आकांक्षा शर्मा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय) में सहायक सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है.
ओशिन शर्मा को भी मिली पोस्टिंग
वहीं, सोशल मीडिया में चर्चा में रहने वाली ओशिन शर्मा जो वर्तमान में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही थीं को भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग (भाषा, कला एवं संस्कृति निदेशालय) में सहायक सचिव नियुक्त किया गया है.
इससे पहले ओशिन शर्मा तहसीलदार संधोल के पद पर कार्यरत थी. दरअसल बीते दिनों काम में लेटलतीफी के चलते एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा को बिना पोस्टिंग के ट्रांसफर किया गया था. डीसी मंडी उनके कामकाज से संतुष्ट नहीं थे. जिसके चलते ओशिन शर्मा को एसडीएम धर्मपुर से नोटिस भी जारी किया गया था. जिसके चलते सोशल मीडिया पर भी ओशिन शर्मा को खूब ट्रोल किया गया था, लेकिन अब उन्हें नियुक्ति दे दी गई है.
इसी तरह से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे मोहित रतन को राजस्व विभाग (भूमि अभिलेख निदेशालय) में सहायक सचिव का पद दिया गया है. इसके अलावा वर्तमान में नियुक्ति का इंतजार कर रहे कुलवंत सिंह पोटन को शिक्षा विभाग (उच्च शिक्षा निदेशालय) में सहायक सचिव के पद का जिम्मा सौंपा गया है.