धौलपुर. जिले में सरमथुरा थाना क्षेत्र के ग्यादासपुरा गांव में एक किसान के पशु बाड़े पर पैंथर ने शिकार को लेकर हमला कर दिया. पैंथर के हमले से पशु बाड़े में बंधी 12 बकरियों की मौत हो गई एवं 15 बकरियां घायल हो गई. वहीं 15 से अधिक बकरियां लापता बताई जा रही हैं.
पीड़ित किसान हेमसिंह पुत्र लालपति मीणा ने बताया कि उनके बाड़े में पैंथर ने बकरियों पर हमला कर दिया. इस हमले में पैंथर ने 12 बकरियों को मार दिया तथा 15 बकरियों को घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि रात में सोते समय अचानक से बकरियों के चिल्लाने की आवाजें जोर-जोर से आने लगी. उन्होंने बाहर आकर देखा, तो पैंथर बकरियों के बाड़े में घुस आया. शोर मचाने पर वह वहां से भाग निकला. बाड़े में जाकर देखा तो कई बकरियां मरी हुई पड़ी थीं. कई बकरी घायल पड़ी तड़प रही थीं.