मंडी: हिमाचल प्रदेश में 1 जून यानी अंतिम चरण में मतदान है. ऐसे में बुधवार को चुनावों को लेकर अंतिम रिहर्सल करने के बाद वीरवार को मंडी जिले में भी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर रवाना हो गई हैं. जिला मंडी से मतदान के लिए 1195 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं. ये पोलिंग पार्टियां जिले के अलग-अलग स्थानों के लिए 30 मई को रवाना हुई.
- सुंदरनगर से 111
- करसोग से 120
- गोहर से 124
- थूनाग से 145
- पधर से 131
- जोगिंद्रनगर से 129
- धर्मपुर से 10
- मंडी से 114
- बल्ह से 106
- सरकाघाट से 110 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई.
मंडी में 1217 पोलिंग बूथ
वहीं, महिला मतदान अधिकारियों और दिव्यांग मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित 22 पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान के एक दिन पहले यानी आज 31 मई को रवाना होंगी. मंडी जिले में 1217 पोलिंग बूथ हैं. जिनमें 4895 मतदान अधिकारियों की तैनाती की गई है. जिले में दो पोलिंग स्टेशन मंडी विधानसभा का पड्डल और सुंदरनगर विधानसभा का बलोह दिव्यांग मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. 20 पोलिंग स्टेशन प्रत्येक विधानसभा के दो-दो महिला मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित होंगे. हर विधानसभा में एक-एक पोलिंग स्टेशन युवा मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित किया जा रहा है. इसमें सभी मतदान अधिकारी पहली बार पोलिंग स्टेशन पर ड्यूटी देंगे.
11 बूथों पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं
सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम मंडी ओमकांत ठाकुर ने बताया कि जिले में 611 पोलिंग स्टेशन पर वेबकास्टिंग, 61 पर वीडियोग्राफी और 529 पर फोटोग्राफी की जाएगी. इसके लिए जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं. जिले में 1217 में से केवल 11 बूथों पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, बाकि सारे पोलिंग स्टेशनों पर मोबाइल कनेक्टिविटी है. इसके लिए वैकल्पिक प्रबंध किए गए हैं.