राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीन ट्रक से 117 पशु बरामद, आधा दर्जन पशु तस्कर किए गिरफ्तार - आधा दर्जन पशु तस्कर गिरफ्तार

धौलपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन ट्रकों से 117 पशु बरामद किए हैं. इस मामले में आधा दर्जन पशु तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं.

117 cattle seized in Dholpur
तीन ट्रक से 117 पशु बरामद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 11:27 PM IST

तीन ट्रकों से 117 पशु बरामद

धौलपुर. सैंपऊ थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. तीन ट्रकों को रोक कर 117 पशु बरामद किए हैं. पुलिस ने आधा दर्जन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया है.

एएसआई उदयभान सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश एवं सीओ बाबूलाल मीणा के सुपरविजन में मंगलवार को वांछित अपराधी, बदमाश एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. अभियान के दौरान एनएच 123 स्थित सालेपुर मोड, खैरागढ़ सड़क मार्ग स्थित रजौरा खुर्द मोड एवं सैंपऊ बाईपास स्थित ओवर ब्रिज के पास पुलिस टीम गठित कर अलग-अलग नाकाबंदी कराई गई थी.

पढ़ें:पशुओं से भरी गाड़ी जब्त, 43 जिंदा पड्डा बरामद, दो पशु तस्कर गिरफ्तार

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने तीन ट्रक गाड़ियों को पकड़ा है. जिनके अंदर से 117 पशु बरामद किए हैं. गाड़ियों के अंदर पशु ठूंस—ठूंस कर भरे हुए थे. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पशु तस्कर 34 वर्षीय शाकिर खान पुत्र शकील खान, 35 वर्षीय मेवाराम पुत्र बाबू लाल कुशवाह, 27 बर्षीय अशफाक पुत्र मोहम्मद अली, 36 वर्षीय ताफिक पुत्र स्माइल कुरैशी, 37 वर्षीय आरिफ कुरैशी पुत्र नवाबुद्दीन एवं 27 वर्षीय राकेश पुत्र सुल्तान सिंह को गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी उदयभान ने बताया पशु तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.

पढ़ें:धौलपुर पुलिस की पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 108 पशुओं को करवाया मुक्त...18 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जा रहे थे तस्कर:जांच अधिकारी उदयभान सिंह ने बताया आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पशु तस्कर सभी जानवरों को उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जा रहे थे. उन्होंने बताया सभी पशु तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में पशु तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details