लखनऊ :कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय छात्रा से रेप के आरोपी के साथ शुक्रवार की देर शाम पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है.
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को कक्षा 4 में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा कोचिंग के लिए निकली थी. इसके बाद वह पूरी रात घर नहीं लौटी. परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे. परिजनों ने मामले की शिकायत कृष्णा नगर थाने में की थी. मुकदमा दर्जकर पुलिस ने छात्रा की तलाश के लिए टीम गठित की थी.
गुरुवार की सुबह आलमबाग के इको गार्डन के पास छात्रा बदहवास हालत में मिली. पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पूछताछ में छात्रा के साथ रेप होने की बात सामने आई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. वहीं, इसी मामले में मासूम छात्रा के परिजनों तथा हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन भी किया था.
शुक्रवार की देर शाम पुलिस टीम चेकिंग अभियान में जुटी हुई थी. इस दौरान कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक जाता नजर आया. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली से घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.