मेरठ : आज से 5 दिवसीय मेरठ महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है. महोत्सव का उद्घाटन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा. मेरठ में पहली बार हो रहे इस भव्य आयोजन में प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी, गायक शंकर महादेवन, कवि कुमार विश्वास, गायिका हर्षदीप कौर और नीति मोहन समेत कई लोकप्रिय कलाकार अलग-अलग दिन आकर परफॉर्म करेंगे.
विक्टोरिया पार्क में होगी महोत्सव की भव्य शुरुआत : मेरठ के विक्टोरिया पार्क में महोत्सव की भव्य शुरुआत आज से होगी. जिला प्रशासन का दावा है कि इसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों के प्रोडक्ट मौजूद रहेंगे. मेरठ समेत प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की भी कला और संस्कृति की झलक यहां देखने को मिलेगी. मेरठ की मंडलायुक्त सेल्वा जे कुमारी खुद इसमें दिलचस्पी ले रहीं हैं.
बीते एक माह से मेरठ के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे थे.डीएम दीपक मीणा का कहना है कि मेरठ एक बड़े ब्रांड के रूप में देश-दुनिया में निखर कर सामने आएगा. यहां के स्पोर्ट्स उत्पाद हों, यहां की बनी ज्वैलरी हो, कैंची, बैंडबाजा आदि मेरठ को खास बनाते हैं.
डीएम के मुताबिक प्रदेश भर से इस बड़े आयोजन में स्टॉल होंगे. रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे. एक दिन पहले इस भव्य आयोजन से पूर्व मेरठ रेंज के एडीजी, कमिश्नर, डीआईजी समेत जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हवन भी किया जा चुका है. जिस स्थान पर यह भव्य आयोजन हो रहा है. यहां 18 साल पहले एक दुखद घटना हुई थी. इसमें काफी जानें गई थीं. प्रशासन का कहना है कि उस घटना को भुलाकर अब आगे बढ़ने का वक्त है.
कई नामी लोग होंगे कार्यक्रम का हिस्सा : कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मेरठ महोत्सव में कई सेलिब्रेटी के भी कल्चरर इवेंट होंगे. हेमामालिनी, शंकर महादेवन, कुमार विश्वास, हर्षदीप कौर, नीति मोहन सहित कई नामी हस्तियां भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगी.
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि मेरठ महोत्सव कुंभ के लिए भी बड़ा संदेश देगा. महोत्सव में प्रयागराज महाकुंभ के लिए भी लोगों को अवेयर किया जाएगा. कुंभ साफ-सफाई के लिए मिसाल बने इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा. महोत्सव में तकरीबन 10 हजार लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था है. डीएम के मुताबिक उद्योग स्पोर्ट्स से जुड़े हुए लोगों के कार्य को प्रोजेक्ट करने के लिए भी इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. वहीं स्टार्टअप, कृषि, वूमेन एंड हेल्प एजुकेशन को लेकर सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे. स्टूडेंट्स को लेकर तमाम वर्कशॉप भी कराई जाएंगी.
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में साहित्य महाकुंभ; शिरकत करेंगी कला-पत्रकारिता और बॉलीवुड की नामी हस्तियां