पटनाः बिहार में आकाशीय बिजलीलोगों पर कहर ढा रही है. राज्य के अलग-अलग जिलों में हुए वज्रपात में 11 लोगों की मौत हो गयी. वज्रपात ने औरंगाबाद, जहानाबाद से लेकर छपरा, नालंदा और रोहतास में भी जमकर कहर ढाया. सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत औरंगाबाद जिले में हुई.
औरंगाबाद में आकाशीय बिजली का कहरः औरंगाबाद जिले में थोड़ी सी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. जिनमें 2 लोगों की मौत बारूण थाना क्षेत्र अंतर्गत छक्कन बिगहा गांव की है. जहां राम अवतार सिंह की 60 वर्षीय पत्नी सोनाहल देवी की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई. इसी थाना क्षेत्र के रेड़िया गांव निवासी विनय पाल की पत्नी जैतरी देवी की मौत भी वज्रपात के कारण हो गयी.तीसरी घटना मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरवां गांव की है. जहां महेश प्रसाद उर्फ गोरा की मौत ठनका गिरने से हो गयी. चौथी घटना टंडवा थाना क्षेत्र के खजूरी महेश गांव की है जहां इंद्रावती देवी वज्रपात की चपेट आ गईं और उनकी मौत हो गयी.
रोहतास में एक ही परिवार के दो लोगों की मौतः वहीं रोहतास जिले में वज्रपात से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है. एक साथ दो लोगों की मौत से गांव में कोहराम मचा है. घटना कोचस थाना इलाके के देव खैरा की है. मृतकों की शिनाख्त शंकर राम और विवेक राम के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में चार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं