राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालश्रम टास्क फोर्स की कार्रवाई: ऑटोमोबाइल रिपेयर की दुकानों पर काम कर रहे 11 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त

जयपुर में ऑटोमोबाइल रिपेयर की दुकानों पर काम कर रहे 11 बाल श्रमिकों को बालश्रम टास्क फोर्स ने मुक्त करवाया.

11 child labourers freed
11 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2024, 6:22 PM IST

जयपुर:जिला बालश्रम टास्क फोर्स ने रविवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और ऑटोमोबाइल रिपेयर की दुकानों पर काम कर रहे 11 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया. जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.

वरिष्ठ श्रम निरीक्षक अंकिता महर्षि ने बताया कि जिला बालश्रम टास्क फोर्स ने रविवार को जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टास्क फोर्स ने ऑटोमोबाइल रिपेयर की 7 दुकानों पर छापा मारा. यहां बच्चे काम करते हुए मिले. टास्क फोर्स ने यहां काम कर रहे 11 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया. मुक्त करवाए गए सभी बाल श्रमिकों की आयु 11 से 15 वर्ष के बीच हैं.

पढ़ें:उदयपुर में 14 बालश्रमिकों को कराया गया मुक्त, एक सप्ताह तक चलाया अभियान

वरिष्ठ श्रम निरीक्षक अंकिता महर्षि ने बताया कि मुक्त करवाये गए बाल श्रमिकों को परामर्श एवं अस्थाई संरक्षण के लिए गांधी नगर स्थित बाल कल्याण समिति की टीम को सुपुर्द किया गया है. ऑटोमोबाइल की दुकान पर काम करने से बच्चों के हाथ काले हो गए थे और कुछ बच्चों के हाथों में कट भी लगे हुए थे. इसके बावजूद भी उनसे काम करवाया जा रहा था.

पढ़ें:बालश्रम व भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने को चलाया अभियान, एक बाल श्रमिक दस्तयाब

अंकिता महर्षि ने बताया कि बाल श्रम से मुक्त कराए गए अधिकतर बच्चे जयपुर के रहने वाले हैं और कुछ बच्चे अन्य जिलों के भी हैं. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी. रेस्क्यू कार्रवाई के दौरान बचपन बचाओ आंदोलन एवं प्रयास संस्था के प्रतिनिधि, श्रम निरीक्षक राहुल सपलानिया एवं ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी राजेश बाफना मय पुलिस जाब्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details