दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ओखला में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बताया गर्लफ्रेंड का मामला - Student killed in stabbing - STUDENT KILLED IN STABBING

Student Killed in Stabbing: दिल्ली के ओखला इलाके में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं जिनमें एक नाबालिग है. पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है.

10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या
10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या (सांकेतिक फोटो, Etv Bharat Desk)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 9:33 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में अपराध बढ़ता जा रहा है और इस अपराध में अब नाबालिग भी तेजी से शामिल हो रहे हैं. दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में दसवीं क्लास में पढ़ने वाले 18 साल के शुभम की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई. पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. हत्या की वजह लड़की से दोस्ती को लेकर माना जा रहा है हालांकि इस पर अभी बहुत कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने इस पूरे मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है जिसमें से एक आरोपी नाबालिग है जबकि दूसरा आरोपी बालिग है जिसकी पहचान 18 वर्षीय धर्मेंद्र के रूप में हुई है. वही नाबालिग आरोपी के 18 साल के होने में महज 2 महीने बाकी है.

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी राजेश देव ने बताया है कि घटना के संबंध में पुलिस को 2 मई की शाम सूचना मिली थी जिसमें कॉलर ने बताया था कि 18, 19 साल के लड़के को चोट लगी है. साथ ही दूसरी कॉल दिल्ली के अपोलो अस्पताल से मिली जहां पर गंभीर रूप से घायल युवक को भर्ती करने की सूचना दी गई. पुलिस जांच में सामने आया कि ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके के फेस टू इलाके में सलोरा पार्क के पास झगड़ा हुआ था. इसके बाद युवक को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक एविडेंस एकत्रित किया गये. मौके पर क्राइम टीम पहुंची और जांच की. वहीं इलाज के दौरान युवक शिवम की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है.

पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित शुभम और अन्य युवक जिनमें धर्मेंद्र भी शामिल था, सोलोरा पार्क पहुंचे थे. शाम 5 बजे के करीब तीनों युवकों के बीच पार्क में झगड़ा हुआ तभी आरोपियों ने युवक को चाकू मार दिया जिसके बाद शिवम पार्क से बाहर निकलकर अपने मोटरसाइकिल पर बैठा तभी वो गिर गया और और उसके गर्दन से खून बह रहा था इसके बाद वहीं से गुजर रहे किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों लड़कों में लड़की के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है साथ ही हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-दक्षिणी दिल्ली से एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी भी मैदान में, नंगे पांव कराने गए नामांकन; जानिए- किन मुद्दों पर लड़ रहे चुनाव

ये भी पढ़ें-विदेश में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा से राजस्थान तक फैला था जाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details