चूरू: राजस्थान में हरियाणा से अगवा स्कूली छात्र के मिलने का मामला सामने आया है. चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने दस्तयाब नाबालिग छात्र का राजकीय भर्तिया अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उसे बॉल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है. नाबालिग के परिजनों को भी सूचित किया गया है.
चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक पन्ने सिंह ने बताया कि काउंसलिंग में सामने आया कि हरियाणा के रेवाड़ी से जब दसवीं कक्षा का छात्र घर से स्कूल के लिए निकला, तभी रास्ते में एक कार आकर रुकी. कार में सवार नकाबपोश व्यक्तियों ने रेलवे स्टेशन का रास्ता पूछने के बहाने नाबालिग को रोककर उसे कार में डालकर उसका अपहरण कर लिया. घटना के दौरान छात्र बेहोश हो गया और जब उसे होश आया तो वह चूरू में था.