धौलपुर. शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले दसवीं कक्षा के एक छात्र ने गुरुवार देर रात को आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले छात्र ने एक नोट के जरिए कुछ लोगों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. छात्र के परिजनों के मुताबिक कुछ लोग वर्ष 2022 से छात्र का फोटो लड़की के साथ एडिट कर ब्लैकमेल कर रहे थे, जिसको लेकर पूर्व में भी पुलिस से शिकायत की गई थी.
थाना प्रभारी प्रवेंद्र रावत ने बताया कि दसवीं कक्षा के 15 वर्षीय छात्र के पिता भी धौलपुर पुलिस विभाग में हैं. छात्र के पिता के अनुसार उनके बेटे को कुछ लोग वर्ष 2022 से लड़की के साथ फोटो एडिट कर ब्लैकमेल कर रहे थे, जिसकी एवज में आरोपियों ने उनके बेटे से करीब 70 हजार रुपए भी ले लिए थे. इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत भी दी गई थी, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद एक बार फिर से ब्लैकमेलर ने उनके बेटे को परेशान करना शुरू कर दिया.
आरोपियों ने 13 मार्च को उसे घर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम भी दिया था. उसे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी 37 हजार रुपए की नकदी सहित करीब 5 लाख रुपए के गहने चुरा कर ले गए थे. जब बच्चे के माता-पिता घर लौटे तो उन्हें बेटे ने ब्लैकमेलर्स की ओर से चोरी किए जाने की जानकारी दी. जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को फिर से दी गई. इस घटना से आहत होकर देर रात 1:30 बजे छात्र ने आत्महत्या कर ली.