राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में 108 विद्यार्थियों ने किया 108 बार सूर्य नमस्कार

Surya Namaskar, जोधपुर जिले में सभी स्कूलों और कॉलेज में सूर्य नमस्कार किया गया. इस बीच गोशाला मैदान में क्रिड़ा भारती की ओर से 108 बच्चों ने 108 बार सूर्य नमस्कार किया. उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की घोषणा के बाद से ही स्कूलों में सूर्य नमस्कार को लेकर कई दिनों से पूर्व अभ्यास भी चल रहा था.

Surya Namaskar in Jodhpur
108 बार सूर्य नमस्कार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2024, 12:57 PM IST

108 बार सूर्य नमस्कार

जोधपुर.शहर में आज गुरुवार को सरकार के निर्देश पर जगह-जगह सरकारी स्कूलों और कॉलेज में हजारों की संख्या में छात्रों की ओर से सूर्य नमस्कार किया गया. इसके अलावा गोशाला मैदान में क्रिड़ा भारती की ओर से 108 बच्चों ने 108 बार सूर्य नमस्कार किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक अतुल भंसाली और क्रिड़ा भारती के वरुण धनाड़िया ने बच्चों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया. शिक्षा विभाग प्रदेश भर की स्कूलों में हो रहे सूर्य नमस्कार की संख्या के आधार पर इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए क्लेम करेगा.

सूर्य नमस्कार के बाद राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि सूर्य नमस्कार हमें स्वस्थ रखता है. साथ ही, यह हमारी योग की संस्कृति को बढ़ावा देता है. विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि सूर्य नमस्कार हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है. यह हमारे मन व मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है. गोशाला मैदान की तरह ही लाल मैदान में भी स्कूली विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया. छात्रों के अलावा उनके शिक्षक भी इसमें शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की घोषणा के बाद से ही स्कूलों में सूर्य नमस्कार को लेकर कई दिनों से पूर्व अभ्यास भी चल रहा था.

इसे भी पढ़ें-स्कूलों में सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास आज, जयपुर के चौगान स्टेडियम में पहुंचेंगे शिक्षा मंत्री, जानिए इसके फायदे

गोशाला मैदान में आयोजित क्रिड़ा भारती के सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान प्रत्येक छात्र ने लगातार 108 बार सूर्य मंत्रों के साथ सूर्य नमस्कार किया. क्रीड़ा भारती जोधपुर के वरुण धाणदिया ने बताया कि योग प्रशिक्षकों की मौजूदगी में यह आयोजन किया गया है. इसमें भाग लेने वाले बच्चों को पारितोषिक भी दिया गया.

कल निकलेगी शोभायात्रा :माघ मास में सूर्य आराधना का विशेष महत्व है. शास्त्रों के अनुसार भगवान सूर्य ने माघ मास की सप्तमी को सारे जग को अपने प्रकाश से आलोकित किया था. इसलिए इस सप्तमी को सूर्य सप्तमी या रथ सप्तमी के साथ अचला सप्तमी भी कहा जाता है. इस मौके पर शाकद्विपीय ब्राहृमण समाज की ओर से सोलह फरवरी को फतेहपोल में सूर्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके अलावा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 129 वें सूर्य सप्तमी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. पंचाग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी का आरम्भ 15 फरवरी को सुबह 10 बजकर 12 मिनट से होगा और अगले दिन सुबह 8 बजकर 55 मिनट तक यह तिथि रहेगी, लेकिन उदया तिथि में सप्तमी 16 फरवरी को होने के कारण सप्तमी यज्ञ व शोभायात्रा शुक्रवार को निकाली जाएगी.

धौलपुर में भी मनाया गया पर्व : सूर्य सप्तमी के मौके पर राज्य सरकार के निर्देश पर धौलपुर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के 1889 स्कूलों में सुबह 10:30 बजे 3,53,000 छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना सभा के बाद सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया. जिला शिक्षा अधिकारी महेश मंगल ने बताया कि सूर्य नमस्कार के दौरान जिला मुख्यालय स्थित महाराणा स्कूल, गर्ल्स स्कूल, सिटी कोतवाली, इन्फेंट स्कूल, सिटी जुबली हॉल स्कूल के साथ सभी निजी स्कूलों में संस्था प्रधानों के साथ शिक्षक मौजूद रहे. इस दौरान जिलेभर में सूर्य नमस्कार का आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details