रायपुर : दशहरा के दिन रायपुर के डब्ल्यूआरएस मैदान में विशाल रावण दहन किया जाएगा. इस दौरान कुंभकरण और मेघनाथ का भी दहन होगा. इसे बनाने की तैयारी जोरों पर है. कारीगर दिन रात मेहनत करके रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले बना रहे हैं. बांस बल्ली सहित अन्य सामग्रियों से पुतले बनाए जा रहे हैं. हालांकि इसमें थोड़ी परेशानी भी आ रही है, क्योंकि काम देरी से शुरू किया गया है. साथ ही बांस बल्ली की भी कमी है.
101 फीट ऊंचा होगा रावण : समिति के सदस्य पी ईश्वर राव ने बताया कि पिछले 53 सालों से यहां पर रावण जलाया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी रावण बनाया जा रहा है. इस बार रावण की ऊंचाई 101 फीट होगी. जबकि 70-70 फीट के मेघनाथ और कुंभकरण होंगे.आतिशबाजी भी की जाएगी.अभी रावण को तैयार किया जा रहा है. उनकी 10 मुंडी का निर्माण किया जा रहा है. पी ईश्वर राव ने बताया कि इस बार इसे बनाने में थोड़ी देरी हो गई है. सामान ठीक से नहीं मिला था. जैसे-जैसे सामान मिलते जा रहा है ,वैसे-वैसे काम आगे बढ़ते जा रहा है. बांस की ज्यादा परेशानी थी क्योंकि ये फॉरेस्ट विभाग से मिलता है. कुछ हम लोग खुद खरीदे भी हैं.