छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दशहरा 2024: छत्तीसगढ़ में 101 फीट ऊंचा रावण, विशाल कुंभकरण और मेघनाथ का भी होगा अंत - 101 FEET HIGH RAVANA

रायपुर के WRS दशहरा मैदान में 101 फीट ऊंचा रावण जलेगा.इसकी तैयारियां अंतिम चरणों में है.

Ravana Dahan in Raipur wrs Colony
WRS दशहरा मैदान में हो रही तैयारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2024, 6:59 PM IST

रायपुर : दशहरा के दिन रायपुर के डब्ल्यूआरएस मैदान में विशाल रावण दहन किया जाएगा. इस दौरान कुंभकरण और मेघनाथ का भी दहन होगा. इसे बनाने की तैयारी जोरों पर है. कारीगर दिन रात मेहनत करके रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले बना रहे हैं. बांस बल्ली सहित अन्य सामग्रियों से पुतले बनाए जा रहे हैं. हालांकि इसमें थोड़ी परेशानी भी आ रही है, क्योंकि काम देरी से शुरू किया गया है. साथ ही बांस बल्ली की भी कमी है.


101 फीट ऊंचा होगा रावण : समिति के सदस्य पी ईश्वर राव ने बताया कि पिछले 53 सालों से यहां पर रावण जलाया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी रावण बनाया जा रहा है. इस बार रावण की ऊंचाई 101 फीट होगी. जबकि 70-70 फीट के मेघनाथ और कुंभकरण होंगे.आतिशबाजी भी की जाएगी.अभी रावण को तैयार किया जा रहा है. उनकी 10 मुंडी का निर्माण किया जा रहा है. पी ईश्वर राव ने बताया कि इस बार इसे बनाने में थोड़ी देरी हो गई है. सामान ठीक से नहीं मिला था. जैसे-जैसे सामान मिलते जा रहा है ,वैसे-वैसे काम आगे बढ़ते जा रहा है. बांस की ज्यादा परेशानी थी क्योंकि ये फॉरेस्ट विभाग से मिलता है. कुछ हम लोग खुद खरीदे भी हैं.

रायपुर में 101 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन (ETV Bharat Chhattisgarh)

रावण बनाने में लगभग 50 का कारीगर लगाए गए हैं. जो दिन रात मेहनत करके इसे बना रहे हैं. इस बार समय कम होने की वजह से परेशानी हुई है. कारीगरों को खड़गपुर से बुलाया गया है. वहीं कुछ लोकल कारीगर भी इसमें सहयोग कर रहे हैं. पी ईश्वर राव, सचिव, दशहरा उत्सव समिति, डब्लूआरएस मैदान, रायपुर

मंत्रिमंडल के सदस्य रहेंगे मौजूद :वहीं बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन का आयोजन किया गया है.आतिशबाजी भी की जाएगी.रामलीला की जाएंगी और लोग आएंगे. रावण का वध होगा. इस कार्यक्रम में राज्यपाल मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहेंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :वहीं रावण दहन को लेकर प्रशासन स्तर पर भी तैयारी की जा रही है.सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. रेलवे ट्रैक होने की वजह से सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो , इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. पुलिस के उच्च अधिकारी खुद जगह का मुआयना कर रहे हैं.नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे हैं.

भुखमरी और अकाल की थीम पर सजा दुर्गा पंडाल, बंगाली कारीगरों ने की मेहनत

आग उगलने वाले रावण की पहली झलक, बिन बादल बारिश का भी दिखेगा नजारा

हिंदू बनने के लिए युवक ने लगाई गुहार, मुस्लिम होने के दस्तावेजों को बताया फर्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details