छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महतारी वंदन योजना के तहत लाखों महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, एक बार खाता चेक कर लें - Mahtari Vandan Yojana

छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खाते में आज 653 करोड़ 84 लाख रूपये सीएम साय ने ट्रांसफर किए. महतारी वंदन योजना की पांचवीं किश्त जारी होते ही महतारी और बहनों के बीच खुशी का माहौल बन गया. बीते दिनों कांग्रेस ने दावा किया था कि महतारी वंदन योजना बंद होने वाली है.

Mahtari Vandan Yojana
हितग्राहियों के खाते में पहुंचे 1000 रुपये (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 1, 2024, 3:19 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 2:07 PM IST

रायपुर: महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के खाते में आज सीएम विष्णु देव साय ने पैसे ट्रासफर कर दिए. 5वीं किश्त के तौर पर मुख्यमंत्री ने 653 करोड़ 84 लाख की राशि जारी की. महतारी वंदन योजना का पैसा छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खाते में पहुंचा है. सीएम विष्णु देव साय ने बीते दिनों ही कहा था कि 1 जुलाई को महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त जारी कर दी जाएगी.

महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त जारी:महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस ने बीते दिनों दावा किया था कि ये योजना बंद होने वाली है. खुद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बयान दिया था कि योजना को बंद करने की तैयारी है. कांग्रेस के दावों पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया. डिप्टी सीएम से लेकर सीएम तक ने साफ किया कि किसी भी हालत में योजना बंद नहीं होगी.

''महिलाएं अपना-अपना खाता चेक करें, महतारी वंदन योजना का पैसा हमने भेज दिया है. प्रति महीने के अनुसार इस महीने भी हमारी सरकार ने 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 5वीं किस्त कुल 653 करोड़ 84 लाख रूपये की धनराशि भेज दी है. महिलाओं को हर महीने खुशियों का नोटिफिकेशन मिल रहा है.'' - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

बीजेपी को जीत दिलाने वाली योजना साबित हुई:विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने महतारी वंदन योजना को चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में लॉन्च किया था. बीजेपी ने वादा किया था कि सरकार में आते ही वो सभी महिलाओं को साल में 12 हजार रुपए देगी. सरकार बनने के बाद बीजेपी ने अपना वादा निभाया. योजना की पांचवी किस्त 1 जुलाई को सीएम ने जारी कर दी.

महतारी वंदन योजना की आज आएगी किस्त, सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- कर लें एकाउंट चेक - Mahtari Vandan Scheme
बेमेतरा में महिलाओं को नहीं मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ, कलेक्ट्रेट पहुंची सैकड़ों महिलाएं - Mahtari Vandan Yojana in Bemetara
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की अगली किस्त कब आएगी, जानने के लिए यहां करें क्लिक - Mahtari Vandan Yojana
Last Updated : Jul 3, 2024, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details