नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लव मैरिज है. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मुश्किल समय में हमेशा साथ खड़ी दिखीं. खुद केजरीवाल भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते. दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है. चाहे ट्रेनिंग का दौर रहा हो या फिर राजनीति का समय. या फिर घरेलू मामले. आइए जानते हैं...केजरीवाल की लव स्टोरी...
ट्रेनिंग में हुई थी मुलाकात: सुनीता केजरीवाल उनकी जिंदगी में हर फैसले में मजबूती से उनके साथ खड़ी रही हैं. आईआरएस की नौकरी छोड़कर उन्होंने जो भी काम किया, उसमें उनकी पत्नी ने बड़ी भूमिका निभाई. दिल्ली में जब भी चुनाव हुए सुनीता केजरीवाल प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ उतरीं. इस दौरान ही उन्होंने बताया था कि उनकी दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दिनों में हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का दौर बढ़ता गया और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे.
मिला था पूरा साथ:आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने बताया, अरविंद केजरीवाल को अपने फैसलों में आज भी सुनीता केजरीवाल का पूरा साथ मिलता है. उन्हीं की वजह से वे आईआरएस की नौकरी छोड़कर समाज सेवा के काम में निकल पाए. घर से बेफिक्र होकर राजनीति की ओर कदम बढ़ाया. दिल्ली विधानसभा चुनाव या पंजाब व अन्य राज्यों में पार्टी का विस्तार, केजरीवाल कहते हैं कि अगर वह नहीं होती तो उनके लिए कुछ भी हासिल करना संभव नहीं था.