झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मल्लिकार्जुन खड़गे-केसी वेणुगोपाल से मिलने पर अड़े कांग्रेस के 10 बागी विधायक, आलाकमान के निर्णय के बाद ही लेंगे कोई फैसला

Jharkhand Congress MLA angry. चंपई सोरेन सरकार में पुराने मंत्रियों को नहीं हटाए जाने से कांग्रेस के 10 विधायक नाराज हैं. वे लोग पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन अभी तक बात नहीं बनी है. ये विधायक पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल के सामने अपनी पीड़ा रखना चाहते हैं.

Jharkhand Congress MLA angry
Jharkhand Congress MLA angry

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 5:06 PM IST

रांची: झामुमो, कांग्रेस और राजद के सहयोग से चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी महागठबंधन की सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज झारखंड कांग्रेस के 10 विधायक दिल्ली में डटे हैं. शनिवार 17 फरवरी की रात से ही सभी विधायक दिल्ली में हैं और कई कोशिशों के बावजूद उनकी नाराजगी कम नहीं हुई है.
दिल्ली जाने से पहले मांगें पूरी नहीं होने पर विधानसभा के बजट सत्र तक का बहिष्कार करने की धमकी दे चुके कांग्रेस के बागी विधायकों से रविवार और सोमवार की दोपहर तक किसी की बात नहीं हो पा रही थी. अब तक व्हाट्सएप कॉल पर उपलब्ध रहने वाले विधायक भी किसी मीडियाकर्मी या राज्य के कांग्रेस नेता-पदाधिकारियों का फोन नहीं उठा रहे थे.

सोमवार को काफी मशक्कत के बाद एक विधायक राजेश कच्छप से ETV BHARAT की बात हो सकी. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के खिलाफ नहीं हैं पर जिस तरह से उनके साथ धोखा हुआ है उसका विरोध जरूरी है. दिल्ली में नाराज विधायक कहां रुके हुए हैं इसकी भी जानकारी मीडिया से साझा नहीं की जा रही है.
खिजड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश कच्छप ने फोन पर ETV BHARAT को बताया कि रविवार की रात के समय प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर के साथ सभी नाराज विधायकों की बैठक हुई, जिसमें एक स्वर में सभी विधायकों ने कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों को हटाए जाने की मांग पर कायम हैं.

नाराज कांग्रेस विधायकों को मनाने की जिम्मेदारी उमंग सिंघार को दी गयी

दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के नाराज 10 कांग्रेस विधायकों के साथ समन्वय बनाने की जिम्मेवारी आलाकमान ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड में पूर्व में सह प्रभारी रहे उमंग सिंघार को दी गयी है. उन्होंने भी कल नाराज विधायकों को मनाने की कोशिश की लेकिन बागी कांग्रेस विधायकों ने साफ कर दिया कि पूर्व में भी सभी मंत्रियों के परफॉरमेंस और अन्य जानकारी प्रदेश नेतृत्व को देने के बाद कुछ नहीं हुआ. ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल से मिलकर अपनी बात रखेंगे. नाराज विधायकों की ओर से राजेश कच्छप ने कहा कि आलाकमान के निर्णय के बाद ही नाराज विधायक एक साथ आगे क्या कदम उठाएंगे, इसका फैसला लेंगे.

10 विधायक दिल्ली में. ये दो नहीं गए

चंपई सोरेन सरकार में कांग्रेस कोटे से बने मंत्रियों को हटाने के लिए 12 विधायकों ने उलगुलान किया था लेकिन जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार 10 विधायक दिल्ली में कैम्प किये हुए हैं. मांडर से कांग्रेस विधायक और पूर्व शिक्षामंत्री बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगारी दिल्ली नहीं गए हैं. दो विधायकों के दिल्ली नहीं पहुंचना क्या नाराज विधायकों के बीच की टूट है? इस सवाल के जवाब में फोन पर राजेश कच्छप ने कहा नमन विक्सल कोंगारी की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वह दिल्ली नहीं आये हैं. शिल्पी नेहा तिर्की को लेकर उन्होंने खुल कर कुछ नहीं कहा पर इतना जरूर कहा कि हर किसी को एक स्टैंड पर कायम रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details