झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बूढ़ापहाड़ और झारखंड-बिहार सीमा पर 10 मतदान केंद्रों को किया रिलोकेट, 35 कंपनी से अधिक सुरक्षा बल तैनात - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Polling stations relocated in Palamu. लोकसभा चुनाव को लेकर बूढ़ापहाड़ और झारखंड-बिहार सीमा पर 10 मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है. सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बलों की 35 से अधिक कंपनियां तैनात की गईं हैं.

Polling stations relocated in Palamu
पोलिंग पार्टी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 11, 2024, 12:28 PM IST

डीसी शशि रंजन का बयान (ईटीवी भारत)

पलामू:बूढ़ापहाड़ और झारखंड-बिहार सीमा क्षेत्र के 10 मतदान केंद्रों को रिलोकेट कर दिया गया है. रिलोकेट होने वाला छह मतदान केंद्र पलामू में है जबकि चार मतदान केंद्र गढ़वा जिले में हैं. दरअसल, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होना है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में भी 13 मई को मतदान होना है.

सुरक्षा की दृष्टि से 10 मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है. जिन इलाकों में मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है, वे अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाते हैं. पलामू जिला प्रशासन ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है. मतदान कर्मियों को बूथों पर भेजने का काम 11 मई यानी आज से शुरू हो गया है.

11 और 12 को मतदान कर्मी रवाना होंगे. 12 को हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को बूढ़ा पहाड़ इलाके में भेजा जायेगा. पलामू लोकसभा क्षेत्र में 2243034 मतदाता हैं. पलामू जिले में कुल 2427 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 30 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है.

वोटरों को उपलब्ध कराये जायेंगे वाहन

पलामू लोकसभा क्षेत्र के छतरपुर के डुन्दूर मतदान केंद्र को तारडीह, रतनाग को लालगड़ा, माड़ादाग को खडार, हुसैनाबाद के माहुर कप कोयल परियोजना हाई स्कूल मोहम्मदगंज, प्रतापपुर को महुडंड, लोहबंधा को महुडंड, गढ़वा के बूढापहाड़ के इलाके के हरता मतदान केंद्र कप बिजका, तुरेर, कुटकु, खटाई टोला सनेया को मतगड़ी में रिलोकेट किया गया है.

सुरक्षा की दृष्टि से जिन मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है, वहां के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए वाहन उपलब्ध कराया जायेगा. छतरपुर विधानसभा से संबंधित स्थानांतरित मतदान केंद्रों की दूरी बिहार सीमा से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है.

सुरक्षा बलों की 35 से ज्यादा कंपनियां तैनात

लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू में सुरक्षा बलों की 35 से अधिक कंपनियां तैनात की गयी हैं. गढ़वा जिले में सुरक्षा बलों की 40 से अधिक कंपनियां तैनात की गयी हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू को सीआरपीएफ की आधा दर्जन से अधिक कंपनियां मिली हैं. पलामू में सीआरपीएफ के अलावा सीआईएसएफ, गुजरात पुलिस, राजस्थान पुलिस, गोवा पुलिस, हरियाणा पुलिस बल के जवानों को भी तैनात किया गया है. लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस ने भी नक्सली इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान शुरू कर दिया है. बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ से सटे सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट बढ़ा दिया गया है.

"लोकसभा चुनाव शुरू हो गया है, शनिवार से मतदान दल रवाना होंगे. रिलोकेट होने वाले मतदान केंद्रों के मतदाताओं को वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे. सभी सेल तैयार कर लिए गए हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गयी है और मूवमेंट प्लान भी बनाया गया है"- शशि रंजन, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी

"लोकसभा चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है और अभियान भी चलाए जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं" - रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू

यह भी पढ़ें:पलामू में लोकसभा चुनाव की तैयारीः जिला प्रशासन ने कसी कमर, इस बार हेलीकॉप्टर से नहीं भेजे जांएगे मतदानकर्मी

यह भी पढ़ें:चुनाव को लेकर झारखंड से नई शुरुआत, जो पास करेंगे परीक्षा वहीं होंगे मतदानकर्मी

यह भी पढ़ें:नक्सलगढ़ के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी, मतदान केंद्र में बिताएंगे 48 घंटे से ज्यादा समय - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details