सीकर. जिले के फतेहपुर कस्बे के मंडावा रोड वार्ड नंबर 30 में बुधवार रात 9 बजे दो परिवार आपस में भिड़ गए. दोनों परिवार के बीच आपसी विवाद देखते-देखते इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों के 10 लोग झगड़े में घायल हो गए. झगड़े की सूचना मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. झगड़े में घायल हुए लोगों को निजी वाहनों से कस्बे के राजकीय धानूका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहां डॉक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं, झगड़े में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सीकर रेफर किया गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल के बाहर सैकड़ो के तादाद में लोग इकट्ठा हो गए. वहीं कोतवाली थाना अधिकारी सुभाष बिजारनीय भी अस्पताल पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थानाधिकारी सुभाष ने बताया कि पर्चा बयान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. झगड़े में गंभीर रूप से घायल मोहम्मद सलीम पुत्र असगर जाती लीलकर उम्र 60 साल निवासी वार्ड नंबर 30 फतेहपुर, इस्माइल पुत्र असगर जाती लीलकर उम्र 60 साल निवासी वार्ड नंबर 30 फतेहपुर, मोहम्मद हनीफ पुत्र उस्मान जाती लीलकर उम्र 50 साल निवासी फतेहपुर को इलाज के लिए सीकर रेफर किया गया है.