उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में खुलेंगे CBCID के 10 थाने, जानिए क्या लिस्ट में शामिल है आपके शहर का नाम - CBCID police station in Up - CBCID POLICE STATION IN UP

उत्तर प्रदेश में सीबीसीआईडी का दायरा और अधिकार क्षेत्र बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके तहत आगरा व लखनऊ जोन में 10 थाने बनाए जाएंगे. इस बाबत शासन को प्रस्टाव भेजा गया है. CBCID Police Station in Up

CBCID POLICE STATION IN UP.
CBCID POLICE STATION IN UP. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 9:52 AM IST

आगरा :यूपी में सीबीसीआईडी अपना नेटवर्क मजबूत और स्टाफ बढ़ाने जा रही है. इसके चलते आगरा समेत प्रदेश के 10 जिलों में सीबीसीआईडी के थाने खोले जाएंगे. जिसकी पूरी तैयारी हो गई है. इन नए थानों के खुलने से सीबीसीआईडी यहां पर ही मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर सकेगी. यह जानकारी आगरा आए सीबीसीआईडी के डीआईजी अखिलेश कुमार निगम ने दी. उन्होंने बताया कि नए थाना में हर मुकदमे और आरोपी के बारे में लिखा पढ़ी करके इन थानों से ही जेल भेज सकेगी.

CBCID POLICE STATION IN UP. (Photo Credit-Etv Bharat)

सीबीसीआईडी के डीआईजी अखिलेश कुमार निगम के अनुसार सीबीसीआईडी आगरा जोन के पास 50 से अधिक विवेचनाएं लंबित हैं. यूपी के सभी सीबीसीआईडी जोन में यह आंकड़ा सैकड़ों में है. यहां पर शासन से जांच स्थानांतरित होकर आती हैं. जिनकी विवेचना करके सीबीसीआईडी आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित करती है. इसके बाद न्यायालयों में चल रहे मुकदमों की पैरोकारी करके आरोपियों को सजा दिलाती है.

Agra Police. (Photo Credit-Etv Bharat)


सीबीसीआईडी अपने थानों में रखेगी आरोपी :सीबीसीआईडी के डीआईजी अखिलेश कुमार निगम के मुताबिक अक्सर आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराने के बाद उनकी गिरफ्तारी में संबधित थाने की मदद ली जाती है. साथ ही आरोपी को दाखिल भी संबंधित थाने में किया जाता है, मगर प्रदेश में अब विजिलेंस की तर्ज पर सीबीसीआईडी के थाने खुलेंगे. इसके बाद सीबीसीआईडी आरोपी को गिरफ्तार करके अपने ही थाने में दाखिल करके उसकी केस डायरी भी सीसीटीएनएस पर ऑनलाइन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : CBCID की समीक्षा बैठक में सीएम योगी की नाराजगी के बाद हटाए गए एडीजी और एसपी

यह भी पढ़ें : CBCID ने कर दिया ऐसा काम, 14 बार विवेचना ट्रांसफर होने के बाद वादी को करना पड़ रहा ऐसा काम...

ABOUT THE AUTHOR

...view details