मंडी: स्टॉक मार्केट में निवेश कर अमीर बनने का सपना देखने वाले लोगों को साइबर ठग लगातार अपना निशाना बना रहे हैं. शातिर अब लोगों से पैसे ऐंठने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. बीते माह की बात की जाए तो मध्य जोन मंडी में शातिरों ने विभिन्न सोशल मीडिया ऐप के जरिए करीब दो करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया है.
इन शातिरों ने लोगों से स्टॉक मार्केट में निवेश करने के नाम पर यह ठगी की है. जानकारी के मुताबिक बीते महीने मध्य जोन मंडी में साइबर क्राइम के 4 मामले दर्ज हुए हैं. साइबर ठगों ने वाट्सऐप, फेसबुक व टेलिग्राम सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से ग्रुप बनाकर स्टॉक मार्केट के नाम पर निवेश करवाकर ठगी को अंजाम दिया है.
साइबर क्राइम थाना मध्य जोन मंडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने इन मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ठगी का शिकार हुए लोगों के साथ 1 करोड़ 97 लाख 56 हजार 88 रुपये की धोखाधड़ी हुई है. साइबर ठगों ने स्टॉक मार्केट के नाम पर लुभावने ऑफर देकर इन लोगों को अपना शिकार बनाया है.