ऊना: स्वर्ग धाम ऊना के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां एक ट्रक ने युवक को रौंद दिया जिससे युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान राहुल के तौर पर हुई है जो हिल व्यू कॉलोनी ऊना का रहने वाला था.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात फ्रेंड्स कॉलोनी ऊना निवासी धर्मेंद्र कुमार अपना मेडिकल स्टोर बंद कर घर की ओर जा रहा था. इस दौरान वह चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे से घर की तरफ जाने के लिए कुछ देर डिवाइडर के पास रुका. इसी बीच पीछे से आ रही एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी.
इस हादसे के बाद धर्मेंद्र और दूसरी कार का चालक राहुल आपस में बात कर रहे थे. इसी दौरान यूपी नंबर का एक टैंकर तेज रफ्तार से आया और उसने राहुल नाम के शख्स को टक्कर मार दी. इस हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं टैंकर चालक मौके पर अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना देकर घायल को तुरंत प्रभाव से ऊना के रीजनल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया "पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. टैंकर चालक अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है."
ये भी पढ़ें:शिमला में सरकारी जमीन पर शख्स ने बनाया था घर, खाली करवाने गई वन विभाग की टीम से की बदतमीजी, मामला दर्ज