मंडी: पंडोह में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. यहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी बाखली माता मंदिर की तरफ वाली सड़क से पंडोह डैम में 50 से 60 मीटर नीचे गिर गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. तीनों घायलों को इलाज के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है. गाड़ी में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे. मृतक महिला की पहचान मथुरा देवी उम्र 68 साल के तौर पर हुई है. हादसे के बाद इलाज के लिए ले जाते समय महिला की पंडोह अस्पताल में मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक डोला राम पंडोह से अपनी मां, पत्नी और बेटी के साथ अपने ससुराल बांदल गए हुए थे. एक रात वहीं रुकने के बाद रविवार सुबह अपने घर के लिए निकले थे. इस दौरान बाखली माता मंदिर वाली सड़क की तरफ बड़ा नाला के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पंडोह डैम में गिर गई.