हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खाई में गिरी मणिमहेश जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की कार, 1 की मौत...3 घायल - chamba accident - CHAMBA ACCIDENT

car accident in banikhet: मणिमहेश जा रहे श्रद्धालुओं की कार चंबा के बनीखेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तीन युवक घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई. कार सवार लोग पंजाब के फिल्लौर शहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद घायलों को डलहौजी अस्पताल से चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

दुर्घटनाग्रस्त कार
दुर्घटनाग्रस्त कार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 6:31 PM IST

चंबा: मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रृद्धालुओं की एक कार पठानकोट चंबा नेशनल हाई-वे पर बनीखेत के पास शनिवार को हादसे का शिकार होकर खाई में जा गिरी. कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान संदीप कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर-1 माता काली नगर, फिल्लौर जालंधर के रूप में हुई है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार चंबा- पठानकोट नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह मणिमहेश यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चालक की मौत हो गई है. इस हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हादसे में करण और राहुल पुत्र प्रेम कुमार और संजय घायल हुए हैं. तीन ही जालंधर के फिल्लौर शहर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि तीनों मणिमहेश यात्रा पर जा रहे थे. बनीखेत के समीप तलगुट गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. हादसे में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत खाई से निकालकर नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है. उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि, 'पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.'

बिलासपुर में महिला की मौत

वहीं, वहीं, बिलासपुर में पंजाब-हिमाचल बॉर्डर के औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथाई में एक स्कूटी सवार महिला की टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महिला गांव बरमला की रहने वाली थी और देर रात अपनी एक्टिवा से ग्वाल्थाई जा रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गई, इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: हाथ में कुल्हाड़ी लेकर सब्जी मंडी डडौर पहुंचा युवक, दुकान में घुस कर आढ़ती और पल्लेदार को दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details