दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख पहुंचा है...' धनश्री वर्मा के बाद युजवेंद्र चहल ने बोली बड़ी बात, तलाक कंफर्म ? - CHAHAL DHANASHREE DIVORCE

युजवेंद्र चहल ने तलाक की अफवाहों के बीच अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट करके दिल की बात कही है.

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल (Dhanashree Verma Instagram PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : 14 hours ago

हैदराबाद:युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें काफी जोर पकड़ रही है. दोनों ने जबसे एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो किया है तब से सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जा रही है कि दोनो एक दूसरे से अलग हो गए हैं. चहल के फैंस धनश्री को ट्रोल कर रहें तो वहीं धनश्री के फैंस चहल को ट्रोल कर रहे हैं.

पहले धनश्री वर्मा ने किया एक पोस्ट
अपने तलाक के बारे में चल रही अफवाहों पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए धनश्री वर्मा ने एक पोस्ट में बेबुनियाद दावे फैलाने वाले बेवकूफ ट्रोल्स की कड़ी आलोचना की. धनश्री ने लिखा 'पिछले कुछ दिनों मेरे और मेरे परिवार काफी ज्यादा कठिन रहे हैं. वे सच जाने बिना झूठ लिख रहे हैं. वे मुझे ट्रोल कर रहे हैं. बेबुनियाद चीजों को सामने रखकर मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठाई जा रही है. लगातार नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं अभी जिस मुकाम पर हूं, उसे हासिल करने के लिए मैंने कठिन मेहनत की हैं. मैं खामोश हूं, तो उसे मेरी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत समझना चाहिए. सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैलाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन किसी दूसरे के साथ आगे बढ़ने के लिए हिम्मत की आवश्यकता होती है. मैंने सच्चाई के साथ आगे बढ़ते रहने का फैसला किया है. सच्चाई हमेशा जीतेगी और प्रत्यक्ष को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है'.

24 घंटे के युजवेंद्र चहल ने भी किय एक पोस्ट
धनश्री वर्मा की इस इंस्टा स्टोरी के शेयर करने के 24 घंटे से भी कम समय बाद युजवेंद्र चहल ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्होंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट देखी है, जिसमें ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं, जो सच हो भी सकती हैं और नहीं भी. लेकिन एक बेटे, एक भाई और एक दोस्त के तौर पर, मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इन अटकलों में शामिल न हों, क्योंकि इनसे मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख पहुंचा है.

युजवेंद्र चहल की इंस्टा स्टोरी (युजवेंद्र चहल इंस्टाग्राम)

दोनों के बीच तलाक कंफर्म?
अपनी इंस्टा स्टोरी में चहल ने खुद को एक बेटे, एक भाई और एक दोस्त के तौर पर तो लिखा है लेकिन एक पति के तौर पर नहीं लिखा. जो इस बात की पुष्टि है कि वह और धनश्री तलाक ले रहे हैं. धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की थी.
युजवेंद्र चहल का इंस्टाग्राम पोस्ट
युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'मैं अपने सभी प्रशंसकों का उनके अटूट प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं, जिसके बिना मैं इतनी दूर नहीं पहुंच पाता. लेकिन यह यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि मेरे देश, मेरी टीम और मेरे प्रशंसकों के लिए अभी भी कई अविश्वसनीय ओवर बाकी हैं, मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, लेकिन मैं एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त भी हूं.'

चहल ने आगे लिखा, 'मैं हाल की घटनाओं, खासकर मेरे निजी जीवन के बारे में लोगों की जिज्ञासा को समझता हूं. हालांकि, मैंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर ऐसी अटकलें लगाई हैं जो सच हो भी सकती हैं और नहीं भी. एक बेटे, एक भाई और एक दोस्त के तौर पर मैं सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि वे इन अटकलों में न पड़ें, क्योंकि इनसे मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख पहुंचा है.'

चहल ने यह भी कहा, 'मेरे पारिवारिक मूल्यों ने मुझे हमेशा सभी के लिए अच्छा कामना करना, शॉर्टकट अपनाने के बजाय समर्पण और कड़ी मेहनत के माध्यम से सफलता प्राप्त करने का प्रयास करना सिखाया है, और मैं इन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं. ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ, मैं हमेशा आपके प्यार और समर्थन की तलाश करूंगा, न कि सहानुभूति की.' सभी को प्यार

यह भी पढ़ें

चहल से तलाक की खबरों पर धनश्री ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पोस्ट से मचाई खलबली

ABOUT THE AUTHOR

...view details