नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2024 काफी अच्छा साल साबित हुआ है, क्योंकि इस साल भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा, जो भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात थी लेकिन इसी साल कई भारतीय क्रिकेटरों ने क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया. आज हम ऐस क्रिकेटरों का नाम बताने वाले हैं जिन्होंने साल 2024 में संन्यास की घोषणा कर दी.
1- रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन (IANS PHOTO)
लिस्ट में ताजा नाम दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का है जिन्होंने 18 दिसंबर को ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए. उन्होंने 116 वनडे मैचों में 156 विकेट भी लिए और भारत के महानतम टेस्ट स्पिनर के तौर पर अपना करियर समाप्त किया. अश्विन ने टेस्ट और वनडे में क्रमशः 3,503 और 707 रन बनाकर एक अच्छे ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाई.
2- विराट कोहली
विराट कोहली (IANS PHOTO)
भारत के बैटिंग लीजेंड विराट कोहली ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से अपनी विदाई की घोषणा कर दी थी. हालांकि वह आईपीएल का हिस्सा हैं और वनडे व टेस्ट मैचों में भी सक्रिय हैं.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ICC T20 विश्व कप 2024 के फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद, कोहली ने T20 से संन्यास की घोषणा की थी. कोहली ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना T20 डेब्यू किया और 125 मैच खेले. उन्होंने 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं.
3- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (IANS PHOTO)
रोहित शर्मा ने भी T20 विश्व कप 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद टी20 से संन्यास ले लिया. रोहित ने 156.70 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाकर भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में टूर्नामेंट का समापन किया. रोहित ने 159 टी20 मैचों में 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए, जिसमें पांच शतक, 32 अर्धशतक और 205 छक्के (टी20 में सबसे ज़्यादा) शामिल हैं.
4- रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा (IANS PHOTO)
विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह रवींद्र जडेजा ने भी टी20 विश्व कप के बाद अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर को विराम दे दिया. जडेजा ने 2009 में टी20 में डेब्यू किया था और तबसे जडेजा ने 74 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7.13 की इकॉनमी रेट से 54 विकेट लिए और बल्ले से 515 रन भी बनाए.
5- शिखर धवन
शिखर धवन (IANS PHOTO)
बाएं हाथ के दिग्गज ओपनर शिखर धवन भी अपने करियर को विदाई दे चुके हैं. धवन भारत के शानदार बाएं हाथ के ओपनर रहे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी से रोहित शर्मा के साथ लंबे समय तक शानदार जोड़ी बनाई. शिखर धवन ने दिसंबर 2022 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2010 से 2022 के बीच भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 शतक और 55 अर्धशतकों के साथ कुल 10867 रन बनाए.
6- ऋद्धिमान साहा भारत और बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भी इस साल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. कीपिंग स्किल के आधार पर उनको भारत का नंबर एक कीपर भी आंका जाता है. हालांकि पंत की वापसी के बाद साहा का करियर सीमित होना पहले से तय था. 3 नवंबर को रिद्धिमान साहा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया. साहा ने 2010 से 2021 तक 40 टेस्ट और नौ वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने टेस्ट में तीन शतकों के साथ 1353 रन बनाए जबकि वनडे में पांच पारियों में केवल 41 रन बनाए. भारत के लिए उनका आखिरी मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आया था.
7- दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक (IANS PHOTO)
दिनेश कार्तिक एक और विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने साल 2024 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. कार्तिक पिछले टी20 विश्व कप में अपनी असाधारण वापसी और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में गजब की फिनिशिंग क्षमता के कारण सुर्खियों में आए थे. दिनेश कार्तिक ने सितंबर 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और भारत के लिए उनका आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 के दौरान था. कार्तिक ने 2004 से 2022 के बीच 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मैच खेले और एक शतक और 17 अर्धशतकों के साथ 3463 रन बनाए.
8- सौरभ तिवारी पूर्व बल्लेबाज सौरभ तिवारी 2024 में संन्यास लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने झारखंड के लिए 17 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और 2021 तक आईपीएल में भी शामिल रहे. उन्होंने 2010 में तीन वनडे मैच खेले, जिसमें 49 रन बनाए. उसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में कोई मौका नहीं मिला.
9- वरुण आरोन झारखंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने भी रणजी ट्रॉफी 2023-24 के बाद संन्यास ले लिया. वरुण एक होनहार स्टार थे जो तेज गति से गेंदबाजी कर सकते थे, लेकिन चोटों ने उन्हें अपने पूरे करियर में नुकसान पहुंचाया. उन्होंने 2011 से 2015 के बीच भारत के लिए नौ टेस्ट और नौ वनडे मैच खेले और अपने करियर में 29 विकेट लिए.
10- केदार जाधव केदार जाधव ने जून में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. 39 वर्षीय जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे और नौ टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 42 की औसत से 1389 रन बनाए और 27 विकेट लिए.
11- बरिंदर सरन पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने 31 साल की उम्र में संन्यास ले लिया. जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में पदार्पण करते हुए उन्होंने अपने करियर की शानदार शुरुआत की. उन्होंने 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए और टी20 डेब्यू पर किसी भारतीय पुरुष गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए. लेकिन वे अपनी अच्छी शुरुआत का फ़ायदा नहीं उठा पाए. सरन ने छह वनडे और दो टी20 खेले, जिसमें उन्होंने कुल 13 विकेट लिए.
12. सिद्धार्थ कौल भारतीय गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने भी भारतीय क्रिकेट करियर को इसी साल अलविदा कह दिया. 34 वर्षीय पंजाब के क्रिकेटर ने 2018 से 2019 तक भारत के लिए तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले. उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ़ चार टी20 विकेट लिए, जबकि वह अपने वनडे करियर में एक भी विकेट नहीं ले पाए.