बेरूत : भारत की श्रीजा अकुला ने डब्ल्यूटीटी फीडर बेरूत टेबल टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीत लिया. अकुला ने लक्जमबर्ग की सारा डी नुट्टे को 3-1 (6-11, 12-10, 11-5, 11-9) से हराकर अपना दूसरा डब्ल्यूटीटी एकल करियर खिताब हासिल किया. 25 वर्षीय खिलाड़ी ने जनवरी की शुरुआत में टेक्सस में फीडर कॉर्पस क्रिस्टी 2024 में अपना पहला खिताब जीता था.
श्रीजा अकुला ने डब्ल्यूटीटी फीडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीता - WTT Feeder BeiruT Tournament - WTT FEEDER BEIRUT TOURNAMENT
भारतीय खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने रविवार को लेबनान के बेरुत में महिला एकल के फाइनल मुकाबले में लक्ज़मबर्ग की सारा डी नुट्टे को हराकर WTT फीडर बेरुत II 2024 का खिताब हासिल किया. पढ़ें पूरी खबर.......
By IANS
Published : Mar 25, 2024, 2:02 PM IST
इस बीच, पोयमंती बैस्या और आकाश पाल ने अपने वरिष्ठ हमवतन सातियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा को हराकर मिश्रित युगल खिताब जीता. पोयमंती बैस्या और पाल ने फाइनल में सातियान और बत्रा को 3-1 (11-9, 7-11, 11-9, 11-0) से हराकर अपना पहला डब्ल्यूटीटी खिताब जीता. पुरुष युगल में भी भारत 1-2 से रहा, जिसमें मानुष शाह और मानव ठक्कर ने खिताबी मुकाबले में हमवतन मुदित दानी और आकाश पाल को 3-1 (11-7, 11-5, 9-11, 11-6) से हराया.
बेरूत आई फीडर मिश्रित युगल का खिताब जीतने वाली दीया चितले और मानुष शाह सेमीफाइनल में साथियान और बत्रा से हार गईं. साथियान ने इस सप्ताह की शुरुआत में बेरूत फीडर में पुरुष एकल का खिताब जीता था. सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के किरिल गेरासिमेंको से वो हार गए. पुरुष एकल में दुनिया के 43वें नंबर के खिलाड़ी गेरासिमेंको ने 103वीं रैंकिंग के साथियान को 3-0 (11-9, 13-11, 11-9) से हराया.