नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया 25 रनों से हार गई. कीवी टीम ने भारत को सीरीज में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ किया. इतिहास में पहली बार भारत का 3 मैचों की होम टेस्ट सीरीज में किसी टीम ने वाइट-वॉश किया.
टीम इंडिया को मिली इस शर्मनाक हार से भारतीय क्रिकेट फैंस उबरे ही नहीं थे कि दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. बता दें कि, साहा टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं.
रिद्धिमान साहा ने किया संन्यास का ऐलान
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे रिद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की. 40 वर्षीय इस क्रिकेटर ने बताया कि वह अपना आखिरी रणजी सीजन खेल रहे हैं. साहा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.