दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WPL Auction 2025: बेंगलुरु में 15 दिसंबर को होगी नीलामी, जानिए कितनी खिलाड़ियों पर लगेगी बोली - WPL AUCTION 2025

महिला प्रीमियर लीग की नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी. इसके लिए कितनी खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है, ये सब हम आपको बताएंगे.

Enter here.. WPL AUCTION 2025
मुंबई और गुजरात टीम की महिला खिलाड़ी (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 7, 2024, 10:50 PM IST

बेंगलुरु: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को नीलामी सूची की घोषणा की है. बीसीसीआई के अध्यक्ष और डब्ल्यूपीएल समिति के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने मीडिया को दिए बयान में कहा, '120 खिलाड़ियों की सूची में 91 भारतीय और 29 विदेशी क्रिकेटर हैं, इसके साथ ही एसोसिएट नेशंस के 3 खिलाड़ी भी शामिल हैं'.

15 दिसंबर को होगी WPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी
आपको बता दें कि खिलाड़ियों की नीलामी में 82 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 8 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. 19 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 5 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं. जिन प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों की नीलामी होगी, उनमें स्नेह राणा शामिल हैं, जिन्होंने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ प्रवेश किया है. उनके अलावा पूनम यादव भी हैं, जिन्होंने भी 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में प्रवेश किया है.

इस खिलाड़ी ने रखा है 50 लाख अपना बेस प्राइस
जिन शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों की नीलामी होगी, उनमें इंग्लैंड की हीथर नाइट, जो एक आक्रामक बल्लेबाज और वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन शामिल हैं. नाइट का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है जबकि डॉटिन का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. महाराष्ट्र के तेजस हसब्निस ने भी 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है.

अब तक किन टीमों ने जीता है टूर्नामेंट
इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले भी इस दौड़ में हैं. डब्ल्यूपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम ने नई दिल्ली में हुए फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम को 8 विकेट से हराकर पिछला संस्करण जीता था. डब्ल्यूपीएल का पहला संस्करण 2023 में मुंबई इंडियंस ने जीता था.

ये खबर भी पढ़ें : WPL 2025: कब और कहां होगी महिला प्रीमियर लीग की नीलामी, जानिए पर्स राशि में हुई कितनी बढ़ोतरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details