नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की नीलामी रविवार को बेंगलुरु में होने वाली है, जिसमें 5 फ्रेंचाइजियों द्वारा चयन के लिए 120 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.
नीलामी पूल में 91 भारतीय खिलाड़ी और 29 अंतरराष्ट्रीय सितारे शामिल हैं, जिसमें एसोसिएट नेशंस के भी 3 उभरते हुए खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से 30 खिलाड़ी कैप्ड हैं (9 भारतीय, 21 विदेशी), जबकि 90 अनकैप्ड हैं (82 भारतीय, 8 विदेशी). अधिकांश फ्रेंचाइजियों ने अपनी कोर टीमों को बरकरार रखा है, इसलिए केवल 19 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 5 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.
ऑक्शन में शामिल होने वाले मुख्य खिलाड़ी इस साल की नीलामी में शामिल प्रमुख खिलाड़ियों में तेजल हसबनीस, स्नेह राणा, डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), हीथर नाइट (इंग्लैंड), ओरला प्रेंडरगैस्ट (आयरलैंड), लॉरेन बेल (इंग्लैंड), किम गर्थ (ऑस्ट्रेलिया) और डेनियल गिब्सन (इंग्लैंड) के अलावा कई अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं.
सभी 5 फ्रेंचाइजी का पर्स :
दिल्ली कैपिटल्स - 2.5 करोड़ रुपये
गुजरात जायंट्स - 4.4 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस - 2.65 करोड़ रुपये
यूपी वॉरियर्स -3.9 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 3.25 करोड़ रुपये
WPL 2025 नीलामी से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-
WPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कब होगी ? WPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार, 15 दिसंबर को होगी.
WPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कहां आयोजित की जाएगी ? WPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरु, भारत में आयोजित की जाएगी.
WPL 2025 निलामी कितने बजे शुरू होगी ? WPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगी.
WPL 2025 निलामी का किस टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा ? WPL 2025 निलामी का लाइव प्रसारण Sports18 - 1 (SD & HD) पर किया जाएगा.
WPL 2025 निलामी की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां की जाएगी ? WPL 2025 निलामी को दर्शक फ्री में JioCinema ऐप पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.